Hardoi News: प्रचंड गर्मी में ठंडे पानी के लिए तरस रहे यात्री, चार दिन से ख़राब पड़ा वाटर कूलर

Hardoi News: हाल ही में हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्रियों को धूप और बरसात से बचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-06-11 13:39 IST
हरदोई रेलवे स्टेशन पर खराब पड़ा वाटर कूलर (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारी के आगमन से पहले सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया जाता है, लेकिन अधिकारी के निरीक्षण के बाद हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्थिति जस की तस बन जाती है। एक ओर जहां हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है, लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए मंडल से लेकर स्थानीय अधिकारी प्रतीक्षालय में कूलर व एसी की व्यवस्था अब तक नहीं कर पाए हैं। वहींं, स्टेशन पर यात्रियों को पीने के लिए भी ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है।

हरदोई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1, 3, 4 पर वाटर कूलर लगा है, जिसमें से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर तीन का वाटर कूलर फिलहाल बंद चल रहा है, जबकि प्लेटफार्म नंबर एक पर केवल एक वाटर कूलर लगे होने से यात्रियों की अधिक भीड़ देखी जा सकती है। प्लेटफार्म नंबर 4 पर लगा वाटर कूलर डीआरएम के निरीक्षण के समय दुरुस्त था, लेकिन निरीक्षण के बाद एक बार फिर वाटर कूलर ने काम करना बंद कर दिया। जिसका असर लखनऊ की ओर जाने वाले रेल यात्रियों पर पड़ रहा है।

आख़िर ज़िम्मेदार को क्यों नज़र नहीं आई समस्या

हाल ही में हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्रियों को धूप और बरसात से बचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। एक छोटे से टीन शेड के सहारे प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं के दावे है। आलम यह है कि ट्रेन को पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले यात्रियों को फुटओवर ब्रिज के सहारे धूप और बरसात से बचाव करना पड़ रहा है। अधिकांश यात्री भीषण धूप और गर्मी में अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करते हुए नजर आ जाएंगे। हरदोई के प्लेटफार्म नंबर 4 पर यात्रियों की मुसीबतें यही नहीं समाप्त होती है। प्लेटफार्म नंबर चार पर पश्चिमी छोर पर लगा एकमात्र वाटर कूलर यात्रीयो को रुला रहा है। इस वाटर कूलर से यात्रियों को भीषण गर्मी में गर्म पानी ही नसीब हो रहा है।

वाटर कूलर डीआरएम निरीक्षण के दौरान तो दुरुस्त था, लेकिन निरीक्षण होने के बाद एक बार फिर वाटर कूलर यात्रियों को गर्म पानी देने लगा। आलम यह है कि वाटर कूलर 3 से 4 दिनों से खराब पड़ा है और स्थानीय अधिकारियों ने इस बाबत कोई भी सुध लेने की जिम्मेदारी नहीं उठाई है। हरदोई के रेल अधिकारियों की यात्रियों को लेकर लापरवाही समय-समय पर निकल कर सामने आ रही है।हालांकि अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजकुमार सिंह ने यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने और बेहतर बनाने के निर्देश जिम्मेदारों को दिये थे लेकिन डीआरएम के निर्देशों से उलट हरदोई की जिम्मेदार कार्य करते हैं।

Tags:    

Similar News