Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, शुरू हुई सुविधा
Hardoi News: देश में लगातार आधुनिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है समय के साथ-साथ ज्यादातर चीज ऑनलाइन हो गई है। जिससे कि पारदर्शिता लाई जा सके। हालांकि अभी कुछ चीज ऑनलाइन होना बाकी है।;
Hardoi News: देश में लगातार आधुनिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है समय के साथ-साथ ज्यादातर चीज ऑनलाइन हो गई है। जिससे कि पारदर्शिता लाई जा सके। हालांकि अभी कुछ चीज ऑनलाइन होना बाकी है। लेकिन लोगों को उम्मीद है कि जो सेवाएं ऑनलाइन नहीं हो पाई है वह धीरे-धीरे करके ऑनलाइन हो जायेंगी। कभी शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि स्वास्थ्य विभाग में भी ऑनलाइन सुविधा शुरू होगी लेकिन हरदोई के मेडिकल कॉलेज में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
अभी मरीज के तीमारदारो को घंटों लाइन में लगकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर पर्चा बनवाना पड़ता है। ऐसे में कई बार मरीज के तीमारदारों के बीच नोकझोंक भी हो चुकी है ऐसे में मरीज व उनके तीमारदारों को सुविधा देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक ऐप को लांच किया है।हालांकि अभी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले कुछ मरीजों के तीमारदारो के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है ऐसे में उनको अभी इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
प्ले स्टोर से डाउनलोड होगा एप
मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसका कारण है मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सुविधा। ऐसे में उपचार के लिए पर्चा बनवाने वालों की भी संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा मरीजों के तीमारदारो को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए व्यवस्था की है। मरिज या उसके तीमारदार अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर ड्राइफ़केस नाम के ऐप को डाउनलोड कर मरीज का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मरीज या उसके तीमारदार को ऐप को ओपन करने के बाद उसमें दिए गए स्कैन ऑप्शन को काउंटर पर लगे स्कैनर से स्कैन करने के बाद एक ओटीपी मांगी जाएगी।
ओटीपी को दर्ज करने के बाद मरिज या उसके तीमारदार से जो भी मरीज के विषय में जानकारी मांगी जाए उसको क्रमवार भरना होगा। इसके बाद मरीज को दिखाने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन मेडिकल कॉलेज में हो जाएगा। बस वही रजिस्ट्रेशन नंबर को ले जाकर मेडिकल कॉलेज के काउंटर पर दिखाकर अपना पर्चा प्राप्त कर लेना होगा। ऐसे में लोगों का काफी समय बचेगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर इंचार्ज रिंकू सिंह ने बताया कि कई बार पर्चा बनवाने को लेकर नोकझोक हो जाती है। मरीजों को इस सुविधा से जल्द से जल्द मरीज के डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्चा उपलब्ध हो जाया करेगा।