Hathras News: स्विमिंग पूल में डूबकर पांच साल के मासूम की मौत

Hathras News: हाथरस में स्विमिंग पूल में डूबकर पांच साल के मासूम की मौत हो गई।;

Report :  G Singh
Update:2024-04-06 20:46 IST

पांच साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत। (Pic: Social Media)

Hathras News: जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगचोली में घर में बने स्विमिंग पूल में शनिवार की देर शाम को 5 साल का बच्चा डूब गया। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे अचेत हालात में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग रोते बिलखते हुए शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया।

बच्चे की मौत से मातम

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगचोली निवासी गौरव के घर में स्विमिंग पूल बना हुआ है। इसी स्विमिंग पूल के पास शनिवार की देर शाम को उनका 5 साल का बेटा मोदी खेल रहा था। खेल खेल में बच्चा स्विमिंग पूल के पास पहुंचा और पानी में गिर गया। काफी देर बाद परिवार के लोगों ने बच्चों को पानी में पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजन बच्चों को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने बिलखने लगे। परिवार के लोग घबरा गए और फिर परिजन बच्चे का शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शव घर पहुंचा तो गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

Tags:    

Similar News