Hathras News: शौचालय के टैंक में गिरकर चार साल की बच्ची की मौत
Hathras News: निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाइवे के निकट स्थित कोतवाली हाथरस गेट के गांव विसरात निवासी राहुल के घर शौचालय का निर्माण चल रहा है।;
Hathras News: जिले के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसराल में खेलते-खेलते एक छह साल की मासूम शौचालय के निर्माणाधीन टैंक में गिर गई। काफी देर बाद परिजनों ने बच्ची को पानी में गिरा देखा तो उनके होश उड़ गए और बच्ची को उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्ची को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए।
निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाइवे के निकट स्थित कोतवाली हाथरस गेट के गांव विसरात निवासी राहुल के घर शौचालय का निर्माण चल रहा है। जिसे लेकर शौचालय के लिए एक टैंक बनाकर उसमें पानी भर दिया गया। टैंक के पास ही राहुल की छह साल की बेटी लाडली खेल रही थी।
खेल-खेल में बच्ची अचानक से टैंक में गिर कर डूब गई। काफी देर बाद इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। परिजन बच्ची को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्ची को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और शव लेकर घर चले गए। बच्ची की मौत से परिवार में मातम छा गया। घर पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
परिजन देते ध्यान तो नहीं जाती बच्ची की जान
शौचालय के टैंक को अगर परिवार के लोग पहले सही ढक देते तो शायद यह हादसा नहीं होता। खुले टैंक में बच्ची गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।