Hathras: देवर ने किया दुष्कर्म, पति मांग रहा अतिरिक्त दहेज, मुकदमा दर्ज
Hathras: कस्बा सादाबाद के एक मोहल्ला निवासी युवती की अप्रैल 2024 में कासगंज निवासी युवत के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे।
Hathras News: कस्बा सादाबाद के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति व देवर और सहित ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कस्बा सादाबाद के एक मोहल्ला निवासी युवती की अप्रैल 2024 में कासगंज निवासी युवत के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें पांच लाख रुपए नगद और आभूषणों सहित अन्य सामान दिया था।
युवती विदा होकर अपनी ससुराल कासगंज पहुंची तो ससुरालीजन शादी में दिये गये दान से सन्तुष्ट नहीं थे। शादी के दूसरे दिन से ही विवाहिता से अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपए की मांग करने लगे। शारीरिक व मानसिक प्रताडनाएं देने लगे। आरोप है कि एक दिन सास ने विवाहिता के ऊपर गरम चाय फेंकी और देवर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि सास, देवर, ससुर, पति सभी ने एक राय होकर दबाव बनाया कि अबकी बार जब विदा होकर आये, तब अपने साथ दस लाख रुपए लेकर आना, अन्यथा इसका भुगतान भुगतने के लिए तैयार रहना। जब यह बात विवाहिता ने अपने मायके आकर अपने माता-पिता को बताई तो वह बहुत दुखी हुए।
पिता ने बेटी की ससुराल के लोगों से फोन पर बात की तो उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की गई। एक दिन सास, ससुर व पति घर पर मौजूद नहीं थे तो देवर विवाहिता के कमरे में आया और उसने कमरे में सो रही विवाहिता को दबोच कर, उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब सास-ससुर व पति घर आये, तब उनको विवाहिता ने पूरे मामले की जानकारी दी, जिस पर देवर से कुछ कहने के बजाय पति ने विवाहिता पर ही आरोप लगाते हुए मारपीट की और धमकाया कि जैसे मां कह रही है, वैसे ही रहना पड़ेगा।
आरोप है कि विवाहिता ससुराल से मायके में रक्षा बन्धन पर कुछ दिन पहले आ रही थी, तब सास, पति, देवर, ससुर ने दबाव बनाया कि तेरा कोई सगा भाई नहीं है तो इसलिए तू अपने माता पिता की सम्पत्ति में से अपना चौथा हिस्सा लेकर आ।, क्योंकि हमारा दिवाली का त्यौहार आ रहा है। रक्षाबन्धन के बाद विवाहिता मायके से अपनी ससुराल पहुंची तो सास, ससुर, पति, देवर ने माता पिता की सम्पत्ति में से हिस्से की बात पूछी, मना करने पर शारीरिक व मानसिक प्रताडनाएं दी गई।
जिसके कारण विवाहिता की तबियत खराब हो गई। इस बात का फायदा उठाते हुए मां-बाप को ससुराल बुला लिया और उसे अपने साथ ले जाने को कहने लगे। जिस पर माता-पिता ने बेटी को साथ ले जाने से मना कर दिया। आरोप है कि यहां पर सास, ससुर, पति ने माता-पिता व ताऊ-ताई के साथ मारपीट की, आरोप है कि इस बात से गुस्साए पति व सास ने कहा कि अगर तुम अपनी बेटी को अपने साथ नहीं ले जाते हो तो हम इसे जिन्दा जला देंगे, यह कहकर पति, सास ने पेट्रोल लेने के लिए भागे। इस बात से परेशान हो माता-पिता बेटी को अपने साथ घर ले गए। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।