Hathras News: युवक का खेत में मिला शव, हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस जांच जुटी

Hathras News: गांव नहलोई में रविवार की देर रात को खेत में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। इस बात की जानकारी होने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

Report :  G Singh
Update:2024-12-16 17:54 IST

 Hathras News (Pic- Newstrack)

Hathras News: कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नहरोई के निकट खेत में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक थाना इगलास क्षेत्र के गांव बिदिरिका का रहने वाला है। परिजनों ने युवक की हत्या की बात कही। जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या गला दबाकर किए जाने की बात की पुष्टि हुई है।

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नहलोई में रविवार की देररात को खेत में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। इस बात की जानकारी होने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव के बारे में लोगों से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त थाना इगलास के गांव बिदिरिका निवासी 42 वर्षीय सुरेश पुत्र नौरंग सिंह के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने की बात भी बताई जा रही है। यहां पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। यहां पर पहुंचे कोवताली प्रभारी नरेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आई कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वर्जन-

सासनी के गांव नहरोई के निकट युवक का शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसमें युवक की हत्या गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।

योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर।

Tags:    

Similar News