Hathras News: बेटी की विदाई के बाद पिता की मौत से शादी की खुशी मातम में बदला

Hathras News: बेटी की विदाई के बाद परिजन उनको आगरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया।

Report :  G Singh
Update:2024-12-03 13:28 IST

बेटी की विदाई के बाद पिता की मौत से शादी की खुशी मातम में बदला  (photo: social media )

Hathras News: कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा में बेटी का कन्यादान करने के बाद पिता की हालत खराब हो गई। बेटी की विदाई के बाद पिता को परिजन अचेत हालत में आगरा के निजी अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। शव गांव पहु्ंचा तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी 61 वर्षीय यशपाल सिंह यादव पुत्र नत्थी लाल की छोटी बेटी सुमन उर्फ भूरी की दो दिसंबर को शादी थी। शादी का कार्यक्रम गांव के पास ही स्थित डीएस फार्म हाउस हो रहा था। मथुरा के मंडी चौराहा से बारात आई थी। जयमाला के कार्यक्रम के बाद करीब चार बजे कन्यादान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी दौरान अचानक से दुल्हन के पिता की हालत बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द होने लगा और वह अचेत हो गए। करीब साढ़े चार बजे बेटी की विदाई के बाद परिजन उनको आगरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। शव गांव में लाया गया। यहां पर गांव, परिवार व नाते-रिश्तेदारों की भीड़ लग गई।

Tags:    

Similar News