Hathras News: एफडीए की टीम ने लिया तेल, दूध, आटा व खोआ के सेम्पल, शक होने पर हुई कार्रवाई

Hathras News: जिले के सादाबाद व हसायन क्षेत्र से मिलावट के शक पर सरसों तेल, दूध, आटा और खोआ का सेम्पल लिया। सभी सेम्पलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-16 18:11 IST

एफडीए की टीम ने लिया तेल, दूध, आटा व खोआ के सेम्पल, शक होने पर हुई कार्रवाई- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में एफडीए की टीम द्वारा जिले में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सादाबाद व हसायन क्षेत्र से मिलावट के शक पर सरसों तेल, दूध, आटा और खोआ का सेम्पल लिया। सभी सेम्पलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

गुरुवार को आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर एफडीए की टीम ने अभियान चलाया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शिव इन्टरप्राइजेज मझोला पर छापामार कार्यवाही की गयी। यहां से खाद्य कारोबारकर्ता शिव कुमार की विनिर्माणशाला से संदेह के आधार पर सरसों का तेल व आटे का नमूना जांच के लिए लिया गया।

मिलावट के संदेह पर लिया गया सेम्पल

कुरसंडा सादाबाद स्थित सहज मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के मिल्क चिलिंग सेन्टर से मिश्रित दूध का नमूना भी मिलावट के संदेह पर लिया। नगला सलेम मानिकपुर में खाद्य कारोबारकर्ता जय प्रकाश के मिल्क कलेक्शन सेन्टर से मिश्रित दूध, बस्तोई चौराहा स्थित कीर्ति मिष्ठान भण्डार से खोआ के लड्डू का नमूला लिया गया।


शिकायत के आधार पर एफडीए की टीम ने शहर के हलवाई खाना स्थित फर्म बीके ट्रेडर्स पर छापा मारा। यहां पर खुले सरसों के तेल का नमूना जांच लिया गया और बचे खुले सरसों के 50 लीटर तेल को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुशवाहा, विमल कुमार व सुरेन्द्र कुमार गौड़ उपस्थित रहे। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई नई दिल्ली से ऑडिट कराकर ईट राइट फूर्ट एण्ड वेजीटेबिल मॉर्केट घोषित किया गया है। महान मिल्क फूड लिमिटेड को खाद्य सुरक्षा विभाग हाथरस द्वारा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली से ऑडिट कराकर ईट राइट कैम्पस घोषित किया गया।

Tags:    

Similar News