Hathras News: घर में जल रहे दीपक के गिरने से घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख
Hathras News: शनिवार की देररात को पूजा पाठ किए जाने के दौरान प्रज्ज्वलित हो रहे दीपक के गिर जाने की वजह से घर में आग लग गई।घर में आग लगने से घर के अंदर रखा हुआ सारा घरेलू उपयोगी जरूरत का सारा सामान जलकर आग की भेंट चढ़ जाने के कारण राख हो गया।;
Hathras News: हसायन कस्बा के मोहल्ला दखल स्थिति एक मकान में शनिवार की देररात को पूजा पाठ किए जाने के दौरान प्रज्ज्वलित हो रहे दीपक के गिर जाने की वजह से घर में आग लग गई।घर में आग लगने से घर के अंदर रखा हुआ सारा घरेलू उपयोगी जरूरत का सारा सामान जलकर आग की भेंट चढ़ जाने के कारण राख हो गया।
ब्रज मोहन पुत्र कन्ही लाल कुशवाहा निवासी मोहल्ला दखल के घर पर शनिवार की देर शाम को किसी परिवार के सदस्य के द्वारा पूजा अर्चना करने के उपरांत घर के अंदर बने मंदिर स्थल के बाहरी छोर पर दीपक जला कर रख दिया। जलते दीपक से अचानक घर में किसी तरह घर में घूमने वाले जीव जंतु या चूहा के द्वारा दीपक गिरा दिए जाने के कारण मंदिर में लगे कागज में आग लग गई। कागज में आग लगने के कारण पूरे मकान के अंदर रखे हुए जरूरत के घरेलू सामान में आग लगने से सारा सामान आग की चपेट में आकर जलकर राख होने लगा।
घर के अंदर लग रही आग के लगने के दौरान आग की तेज लपटे देख कर परिजनो में हड़कंप मच गया।आग की लपट देखकर आस पडोस के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। जब तक घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। कई लाख की क्षति होने का अनुमान है। गनीमत यह रही कि आग ने अगल बगल के दूसरे घरों को अपनी चपेट में नहीं लिया वरना आग भयानक हो सकती थी।