Hathras News: पति मांग रहा स्कॉर्पियो कार, ससुर ने बुरी नीयत से विवाहिता को पकड़ा

Hathras News: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी अप्रैल 2021 में सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। पिता ने शादी में करीब 10 लाख रूपये खर्च किये थे।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-21 17:45 IST

hathras news

Hathras News: जिले में एक विवाहिता ने पति पर स्कार्पियो कार मांगने और ससुर पर बुरी नीयत से कमरे में पकड़ने का आरोप लगाया है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने सासनी क्षेत्र के ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी अप्रैल 2021 में सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। पिता ने शादी में करीब 10 लाख रूपये खर्च किये थे। जिसमें 10 तोला सोने के आभूषण सहित अन्य सामान दिया था। आरोप है कि जब वह विदा होकर अपनी ससुराल गयी तो पति, ससुर, सास, ददिया ससुर शादी में दिए गए दान-दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। अतिरिक्त दहेज में एक स्कार्पियो कार की मांग करने लगे। न देने पर विवाहिता को तंग व परेशान कर मारपीट करने लगे।

आरोप है कि ससुर विवाहिता पर पर बुरी नजर रखता था, कहता था कि मुझे तू खुश रख तेरे साथ कोई मारपीट व अतिरिक्त दहेज की मांग नहीं करेगा। इस बात की शिकायत विवाहिता ने अपने पति व ससुराल के अन्य लोगों से की तो पति ने उल्टा उसे को ही बदचलन बता दिया। आरोप है कि पति के एक महिला से अवैध सम्बन्ध हैं, जो पडोसी गांव में रहती है। आरोप है कि एक दिन विवाहिता अपने कमरे में अकेली थी। तभी ससुर कमरे में घुस आया और उसको जबरन बेड पर गिराकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।

शोर मचाने पर परिजन इकटठा हो गये। इसका उल्टा इल्जाम विवाहिता पर ही लगा दिया। एक दिन विवाहिता के साथ ससुराल के लोगों ने मारपीट की और गाडी में बिठाकर गांव के बाहर छोड़ गये। धमकी दी कियदि तू अतिरिक्त दहेज में स्कार्पियो कार लेकर नहीं आई तो हमारे यहां मत आना, अगर आई तो जान से मार देंगे। इसके बाद जैसे-तैसे विवाहिता अपने माता-पिता के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी। इस मामले की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News