Hathras News: जिओ फाइबर के मैनेजर का हुआ अपहरण, 20 लाख रुपए फिरौती मांग

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट के नवल नगर कॉलोनी निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर में मैनेजर हैं। वह बुधवार की दोपहर एक बजे सिकंदराराऊ की कहकर घर से निकले थे, लेकिन वह घर नहीं लौटा।

Report :  G Singh
Update:2025-01-03 21:51 IST

जिओ फाइबर के मैनेजर का हुआ अपहरण, 20 लाख रुपए फिरौती मांग- (Photo- Newstrack)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की नवल नगर कॉलोनी में किराए पर रह रहे जिलो फाइबर के मैनेजर की बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इस बात की पुष्टि मैनेजर की पत्नी पर आए फिरौती के फोन से हुई। जिसमें बदमाशों ने खुद को दिल्ली के एक नामी गैंग के सदस्य होना बताते हुए 20 लाख रुपए की डिमांड की है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की छानबीन में जुटी हैं।

जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का हुआ अपहरण

कोतवाली हाथरस गेट के नवल नगर कॉलोनी निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर में मैनेजर हैं। वह बुधवार की दोपहर एक बजे सिकंदराराऊ की कहकर घर से निकले थे, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता हुई। इसी बीच अभिनव की पत्नी स्वीटी भारद्वाज के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि अभिनव को किडनैप कर लिया गया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अभिनव को छोड़ने के बदले 20 लाख रुपए की डिमांड की। उसने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया।

अभिनव बिहार में बेगूसराय के रहने वाले हैं। पिछले 2 साल से शहर में वरिष्ठ अधिवक्ता राधामाधव शर्मा के मकान में किराए पर रह रहे हैं। वीडियो कॉल पर उनके परिजनों से आरोपियों की तीन बार बातचीत हुई। अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर की पत्नी से रुपए को लेकर सौदेबाजी की। वह पहले तो 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। पत्नी से कह रहे हैं कि तुम आखिर कितना रुपया दे सकती हो। बदमाश 5 लाख रुपए तक आ गए हैं।

पुलिस ने बताया

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि "मैनेजर की पत्नी की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभिनव की तलाश की जा रही है। हमने कई टीमों को इस मामले की जांच में लगाया है। जल्द ही अपहरण के मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News