Hathras News: चमत्कारी बाबा के चक्कर में आकर गंवाए 14 लाख रुपए

Hathras News: यूट्यूब पर वीडियो में दिये मोबाइल नंबर पर प्रेमपाल सिंह ने सम्पर्क किया तो उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम संतोष चमत्कारी बाबा बताया।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-13 17:46 IST

hathras news

Hathras News: चमत्कारी बाबा के चक्कर में आकर महो निवासी व्यक्ति ने 14 लाख रुपए गवां दिए हैं। यूट्यूब पर सभी बीमारियों का इलाज करने का दावा करने वाले चमत्कारी बाबा की वीडियो देख ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा। जांच के बाद एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव महो निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र ददराम ने यूट्यूब के माध्यम से एक चमत्कारी बाबा का विडियो देखा, जिसमें वह घर बैठे ही अपने चमत्कार झाड-फूंक आदि से मोबाइल के माध्यम से हर बीमारी का इलाज करने एवं ठीक करने का दावा कर रहा था। यूट्यूब पर वीडियो में दिये मोबाइल नंबर पर प्रेमपाल सिंह ने सम्पर्क किया तो उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम संतोष चमत्कारी बाबा बताया।

जिस पर प्रेमपाल ने उस व्यक्ति से अपनी बीमारी के बारे में बताया तो उसने ठीक करने का दावा किया और उससे पूजा एवं तन्त्र मन्त्र आदि के नाम पर कुछ रुपयों की मांग की। शातिर द्वारा बताए गए मोबाइल पर 4,150 रुपये पहली बार फोन पे के माध्यम से ट्रान्सफर कर दिये। फिर उसके बाद फोन पर उसने कई बार बातें की और प्रेमपाल को अपनी बातों में इस तरह उलझा लिया कि उसने उससे कई बार में करीब 14 लाख रुपये ठग लिये। जिसमें 11,24,370 रुपए के ट्रांजक्शन की रसीद मौजूद है।

आरोप है कि अब फिर से वहीं बाबा 72,000 रुपए और ट्रांसफर कराने का दबाब बना रहा है, अन्यथा की स्थित में धमकी दे रहा है कि रुपये ट्रांसफर करना बन्द कर दिया तो तन्त्र विद्या के माध्यम से तुम्हारी यहीं से बैठे बैठे मृत्यु कर दूंगा। इस मामले को लेकर पीड़ित एसपी के पास पहुंचा। एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई और एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News