Hathras News: 'बिना फ्लैट के आई तो जान से मार दूंगा', नवविवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाये गम्भीर आरोप
Hathras News: अब जब तू अपने बाप से मुझे फ्लैट दिलवा देगी, तब ही तुझे रखूंगा, बिना फ्लैट के आई तो जान से मार दूंगा। इस मामले की शिकायत के आधार पर कोतवाली सदर पुलिस दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
Hathras News: हाथरस शहर के गौशारा रोड नई बस्ती निवासी नव विवाहिता ने पति सहित ससुराल के लोगों पर जानलेबा हमला करने का आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली सदर इलाके के गौशाला रोड नई बस्ती निवासी काजल पुत्री गोपाल राठौर की शादी एक मार्च 2024 को नवनीत राठौर पुत्र लेखराज सिंह राठौर निवासी बसन्त बिहार कॉलोनी गोवर्धन चौराहा थाना हाईवे जिला मथुरा के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 35-36 लाख रुपए खर्च किये थे। विदा होकर विवाहिता अपनी ससुराल पहुंची तो पति, जेठ, जेठानी, दिये गये दहेज से खुश नहीं हुए। विवाहिता को ताना मारने लगे कि नवनीत राठौर सरकारी अध्यापक है, इसको शादी में कम से कम 50-60 लाख रुपए मिलते, अपने बाप से कहकर हमारे लिए एक फ्लैट की व्यवस्था और करा।
जिस पर विवाहिता ने अपने पिता को यह बात फोन करके बताई तो पिता ने बिचौलिया संगीता राठौर पत्नी सुभाष राठौर को यह बात बताई तो संगीता राठौर बोली कि लडका सरकारी अध्यापक है यदि तुम एक फ्लैट दिलवा दोगे तो तुम्हारी लड़की ही उसमें रहेगी। पिता ने कहा कि आपने हमको शादी तय करते समय यह बात नहीं बताई थी, नहीं तो हम लोग शादी नहीं करते।
फ्लैट के लिए पति ने पत्नी को जान से मारने का किया प्रयास
आरोप है कि 10 मार्च 2024 को ससुरालीजनों ने पति से कहा कि इसका बाप फ्लैट नहीं दिलवायेगा, आज इसको जान से मार दो। पति ने जान से मारने की नीयत से बैल्ट से गला दबाया। विवाहिता ने अपने पति को जैस तैसे धक्का देकर अपने आपको एक कमरे में बन्द कर बचाया और अपने पिता पर फोन कर दिया। पिता वहां पहुंचे और जैसे तैसे उनसे बचाकर लाये नहीं तो उसे जान से मार देते।
पिता ने सोचा कि ससुराल के लोगों में कुछ बदलाव आ जाये, इसलिए पिता ने ग्रहस्थ जीवन को बचाने के लिए शिकायत करने को मना कर दिया। मई माह में ससुराल में मीटिंग हुई, जिसमें लोग मांफी मांगने लगे और कहने लगे कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। आप लडकी को छोड जाओ तो पिता विवाहिता को छोड आये। कुछ दिन तो सब ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद ही विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि जब तक तू अपने बाप से फ्लैट नहीं दिलवायेगी तब तक तेरे साथ ऐसा ही होता रहेगा।
मुझे फ्लैट दिलवा देगी, तब ही तुझे रखूंगा
14 जून 2024 को ससुराल के लोगों ने पति से कहा कि इसको इसके बाप के घर छोड़ आ। जिस पर पति विवाहिता को तालाब चौराहा हाथरस पर उताकर बोला कि भाईयों और बिचौलिया संगीता राठौर ने दवाब बनाकर मेरी शादी कराई थी, मैं किसी और से शादी करना चाहता था, पर अब जब तू अपने बाप से मुझे फ्लैट दिलवा देगी, तब ही तुझे रखूंगा, बिना फ्लैट के आई तो जान से मार दूंगा। इस मामले की शिकायत के आधार पर कोतवाली सदर पुलिस दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।