Hathras News : मैक्स की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, अपने गांव लौट रहा था
Hathras News : हाथरस जंक्शन कस्बे में थाने के सामने मैक्स ने बाइक सवार नगला मालू निवासी एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
Hathras News: हाथरस जंक्शन कस्बे में थाने के सामने मैक्स ने बाइक सवार नगला मालू निवासी एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को सड़क से हटवाया। मृतक के परिजन भी यहां आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला मालू निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू पुत्र एदल सिंह सोमवार की शाम किसी काम से जंक्शन पर आए थे। वह अपना काम खत्म कर बाइक से अपने गांव नगला मालू लौट रहे थे। इसी दौरान सिकंदराराऊ रोड पर थाने के सामने मैक्स ने बाइक सवार पप्पू को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मैक्स लेकर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। यहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिजन बेसुध हो गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। शव को सड़क से हटाने के बाद यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजन और ग्रामीण भी यहां आ गए।