Hathras News: भगवान श्रीराम पर टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने दबोचा
Hathras News: पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक अंकुश उर्फ शुब्बो पुत्र बिन्टू कुमार द्वारा फेसबुक पर भगवान श्रीराम के लिए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी की गई है।;
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने भगवान श्रीराम पर अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द व लोक शान्ति भंग होना का डर था। जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक अंकुश उर्फ शुब्बो पुत्र बिन्टू कुमार द्वारा फेसबुक पर भगवान श्रीराम के लिए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इस वायरल वीडियो के कारण सामाजिक सौहार्द व लोक शान्ति भंग करने के उद्देश्य का खतरा था। क्योंकि वीडियो में भगवान श्रीराम पर टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अभियुक्त के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को निर्देश दिए गए।
जिस पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाडने एवं लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले युवक अंकुश उर्फ शुब्बो पुत्र बिन्टू कुमार निवासी विसरात थाना हाथरस गेट को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
वीडियो संज्ञान में आते ही तलाश में लगी थी पुलिस
भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, क्योंकि वीडियो को लेकर कुछ लोग काफी आक्रोशित थे। ऐसे में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का भी काफी खतरा था। इसीलिए तो पुलिस ने इस मामले में तुंरत की मुकदमा दर्ज कर एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।