Hathras News: कोहरे में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

Hathras News: नगला आलिया मार्ग पर एक कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाब में आत्म रक्षा के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-20 12:06 IST

कोहरे में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़  (photo: social media )

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन के मेंदू नहर के निकट चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से बीती रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों से तमंचे,कारतूस,चाकू ओर कार बरामद की गई है। पकड़े गए चारों बदमाश शातिर हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है तथा जेल जा चुके हे।

रविवार की रात कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी हाथरस की ओर से एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, नगला आलिया मार्ग पर एक कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाब में आत्म रक्षा के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया।

एक बदमाश मौका पाकर फरार

मुठभेड़ की जानकारी लगते ही एएसपी अशोक कुमार सिंह, सी ओ सिकंदराराऊ मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। घायल बदमाश रिषभ उर्फ कान्हा पुत्र कुंवर सेन निवासी वोजिया हाथरस जंक्शन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अन्य पकड़े गए बदमाश रोहित पुत्र विक्रम,अनुज पुत्र कुंवरपाल निवासी गण ग़गचोली,हाथरस जैक्शन,सचिन पुत्र मुकेश कुमार निवासी बाधउ हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से तमंचे, कारतूस ,चाकू ओर कार बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के हैं। जोकि पूर्व में चोरी,हत्या का प्रयास, बलवा, जान से मारने की धमकी देने,एससीएसटी के मामले में जेल जा चुके है।


चेकिंग के दौरान कार के न रुकने पर उसका पीछा किया गया, नगला आलिया के पास तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। आत्म रक्षा में फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्यवाही में कुल चार बदमाशों को पकड़ा गया है। चारो बदमाश शातिर है,जो पूर्व में विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News