Hathras Accident: सिकंदराराऊ में भीषण सड़क हादसा, खड़े कैंटर से टकराई निजी बस, दो की मौत
Hathras Accident: निजी बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी। तभी सिकंदराराऊ से एटा रोड पर गांव टोली के पास जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से बस ने टक्कर मार दी।
Hathras News: जिले के सिकंदराराऊ से एटा हाइवे 34 के टोली गांव के समीप जिओ पेट्रोल पंप पर गुरूवार सुबह तेज रफ्तार निजी बस ने खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। वहीं तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सात लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं 11 लोगों को हाथरस जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी। तभी सिकंदराराऊ से एटा रोड पर गांव टोली के पास जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी लग गयी थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पुलिस ने सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में एक अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अन्य ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों में ये लोग शामिल
संदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी उन्नाव 18 वर्ष, रामवीर पुत्र शिवराज 26 वर्ष उन्नाव, पिंटू पुत्र सियाराम 25 वर्ष संगरूर, साहिल पुत्र इम्तियाज़ 7 वर्ष बांस गरखा, मंजय पुत्र नंदू ठाकुर 22 वर्ष बिहार, अनस अनस पुत्र इदरीस 19 वर्ष फतेहपुर, अरुण पुत्र राम लखन 26 वर्ष लखनऊ, सुमित पुत्र राजकुमार 18 वर्ष उन्नाव, वरुण पुत्र लखन 9 वर्ष उन्नाव, गोपाल पुत्र ब्रजबहादुर 42 वर्ष लखनऊ, बबलू पुत्र नंद किशोर 32 वर्ष कानपुर घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल
कांति पुत्र छोटा 50 वर्ष हरदोई, संतराम पुत्र जियालाल 40 वर्ष दीपू पुत्र नस्तर 20 वर्ष उन्नाव, सौरभ पुत्र राजेश 35 वर्ष लखनऊ, रजनी पुत्री चंद्रपाल 20 वर्ष उन्नाव, वरुण पुत्र श्रीकृष्ण 30 हरदोई, एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए।