Hathras: नाले में मिला रोडवेज कर्मी का शव, इलाके में मची सनसनी

Hathras: कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी 45 वर्षीय रामकुमार वर्मा पुत्र लखमीचंद्र रोडवेज में परिचालक के पद पर तैनात थे।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-19 18:22 IST

hathras news

Hathras News: रोडवेज बस स्टेंड के पास रोडवेज बस के परिचालक नाले में पड़े मिले। लोगों ने उनको अचेत हालत में नाले से बाहर निकाला और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर उनके परिवार के लोग भी अस्पताल आ गए। अस्पताल परिसर में रोडवेज कर्मियों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी 45 वर्षीय रामकुमार वर्मा पुत्र लखमीचंद्र रोडवेज में परिचालक के पद पर तैनात थे। शनिवार को वह घर से कहीं जाने की कह निकले। देररात को वह अचेत हालत में रोडवेज बस स्टेंड के बाहर बुकसेलर की दुकान के पास नाले में पड़े मिले। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। नाले से उनको बाहर निकाल कर अचेत हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां पर रोडवेज के कर्मचारियों की भीड़ भी लग गई। हादसे की जानकारी मिलने पर उनके परिवार व मोहल्ले के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। यहां पर परिवार, मोहल्ले और रोडवेज के कर्मचारियों की भीड़ लग गई। रोडवेज कर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर पर मोहल्ले के लोगों के अलावा नाते-रिश्तेदारों की भीड़ लग गई।

Tags:    

Similar News