Hathras News: ओटीपी आया और... बैंक के हैड कैशियर के अकाउंट से पार हुए 10 लाख रुपए
Hathras News: नौ जनवरी की शाम को संजय जैन शहर के एक डॉक्टर के पास दवा लेने गए। इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी आया और फिर एक के बाद एक तीन मैसेज 10 लाख रुपए खाते से कटने के आए।;
Hathras News: हाथरस शहर के चक्की बाजार निवासी पंजाब बैंक के हैड कैशियर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने दस लाख रुपए पार कर लिए। इस बात की जानकारी होने पर हैड कैशियर के होश उड़ गए। तहरीर के आधार पर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मोबाइल फोन पर ओटीपी आया
कोतवाली सदर इलाके के चक्की बाजार निवासी संजय जैन पुत्र भगवान स्वरूप जैन शहर के सादाबाद गेट स्थित पंजाब बैंक में हैड कैशियर के पद पर तैनात हैं। नौ जनवरी की शाम को संजय जैन शहर के एक डॉक्टर के पास दवा लेने गए। इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी आया और फिर एक के बाद एक तीन मैसेज 10 लाख रुपए खाते से कटने के आए। जिसमें एक बाद में दो, दूसरी बार में तीन और तीसरी बार में पांच लाख रुपए बैंक अकाउंट से काटे गए। इस बात की जानकारी होने पर संजय जैन के होश उड़ गए।
उन्होंने तुरंत ही बैंक से सम्पर्क कर, पूरे मामले की जानकारी दी। बैंक से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि कटे हुए रुपये आईडीबीआई बैंक और बंधन बैंक स्थित खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। काफी छानबीन के बाद भी रुपए वापस नहीं हो सक। इस मामले की शिकायत लेकर हैड कैशियर साइबर थाना पहुंचे। तहरीर के आधार पर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सीओ सदर, योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।