Hathras News: कोहरे के चलते आप में भिड़े तीन वाहन, एक की मौत, दो घायल

Hathras News: कोहरा होने के कारण रोड पर खड़ी हुई रोडवेज बस में पीछे से हुंडई क्रेटा कार जाकर टकरा गई जिससे हुंडई क्रेटा कार क्षतिग्रस्त हो गयी।

Report :  G Singh
Update:2025-01-02 12:25 IST
hathras accident

Hathras News: जिले के सादाबाद से गुजरने वाले आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर नगला हरकेश के समीप तीन वाहन आपस में भीड़ गए। तीनों वाहनों की टकराने से मैक्स लोडर चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को की हालत गंभीर देखते हुए उनको एसएन हॉस्पिटल आगरा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन हटवा कर आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार सुबह करीब 8ः00 बजे आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर नगला हरकेश के पास कोहरा के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए। इन तीन वाहनों में एक गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस एवं मैक्स लोडर पिकप आमने-सामने टकरा गई। कोहरा होने के कारण रोड पर खड़ी हुई रोडवेज बस में पीछे से हुंडई क्रेटा कार जाकर टकरा गई जिससे हुंडई क्रेटा कार क्षतिग्रस्त हो गयी। राजमार्ग पर एक के बाद एक तीन वाहनों के आपस में टकरा जाने के बाद राहगीरों में कोहराम मच गया। तीनों वाहनों की टक्कर में मैक्स पिकप लोडर में बैठे 25 वर्षीय सुमित भारद्वाज उर्फ मनीष पुत्र रामकुमार निवासी भदुरी सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मैक्स पिकप लोडर में बैठे 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी गीगला एवं मैक्स पिकप लोडर चालक 31 वर्षीय मोहसिन पुत्र नासिर बाबू निवासी जमालपुर अलीगढ़ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकुमार एवं मोहसिन को उपचार के लिए आगरा भेज दिया है। इसके साथ ही बस बैठी हुई सवारियां और कार में बैठे हुए लोग भी घबरा गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गए। पुलिस ने वाहनों को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवाकर आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News