Hathras News: पत्नी ने मांगे पांच लाख रुपए तो पति ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें क्या है पूरा मामला

Hathras News: पत्नी पति से कह रही है कि पहले पांच लाख रुपए दो, तब घर आऊंगी। जबकि पति उसे काफी मना रहा है। पति की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह उसके नाम पर पांच लाख रुपए डलवा सके।

Report :  G Singh
Update:2024-12-31 21:44 IST

पत्नी ने मांगे पांच लाख रुपए तो पति ने किया आत्महत्या का प्रयास- (Photo- Social Media)

Hathras News: चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपनी पत्नी से परेशान हो आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने पत्नी पर मायके से आने के बदले पांच लाख रुपए मांगे जाने का आरोप है। इस बात से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगा ली। परिवार के लोग उसे फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उसका उपचार जारी है।

पत्नी तीन महीने से रह रही है मायके

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। उसके एक पांच साल की बेटी है और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि पत्नी पति से झगड़ कर अपने मायके चली गई है। अब आ नहीं रही है। आरोप है कि पत्नी पति से कह रही है कि पहले पांच लाख रुपए दो, तब घर आऊंगी। जबकि पति उसे काफी मना रहा है। पति की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह उसके नाम पर पांच लाख रुपए डलवा सके।

पत्नी पर पांच लाख रुपए मांगे जाने का आरोप, परेशान हो पति ने लगाई फांसी

इस बात से परेशान युवक ने मंगलवार की देरशाम को अपने घर के एक कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए और उसे आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा गया। घर पर गांव व मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर युवक का उपचार जारी है। उपचार मिलने पर उसे होश आया। यह देख परिजनों ने राहत महसूस की। वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने युवक से मामले में पूछताछ की

Tags:    

Similar News