Hathras News: बेटे की मौत पर न्याय मांगने गई मां थाने के बाहर हुई बेहोश
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लोहिया नगर नई बस्ती मेहरा गेस्ट हाउस के सामने मथुरा रोड निवासी 22 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार इगलास रोड नगला सड़क के निकट स्थित गैस के गोदाम पर अचेत हालत में पड़ा मिला था।;
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित गैस एजेंसी पर मृत हालत में मिले युवक के मामले में सुनवाई करने का पुलिस पर आरोप लग रहा है। परिवार के लोग पहले तो एसपी दफ्तर न्याय की गुहार लेकर पहुंचे। यहां से उनको थाने भेज दिया गया। यहां पर मृतक की मां बेहोश होकर गिर गई। जिसे उसके साथ आई महिलाओं व परिजनों ने उठाया। यहां पर परिजनों ने युवक की मौत के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। थाने पहुंचे परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया गया।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड गैस एजेंसी पर मृत हालत में मिला था युवक
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लोहिया नगर नई बस्ती मेहरा गेस्ट हाउस के सामने मथुरा रोड निवासी 22 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार इगलास रोड नगला सड़क के निकट स्थित गैस के गोदाम पर अचेत हालत में पड़ा मिला था। विनीत शुक्रवार की सुबह घर से निकला और शाम को अपने साथी के जन्मदिन में शामिल हुआ। रात को वह गोदाम पर ही रुक गया। शनिवार की दोपहर को विनीत को अचेत हालत में गैस गोदाम पर पड़ा देखा तो उसे तुरंत की उसके साथी जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम भी कराया। परिजनों द्वारा गोदाम पर काम करने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
युवक की मौत के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
अब परिजन इस मामले में थाना पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। तभी तो काफी संख्या में मृतक के परिवार व मोहल्ले की महिलाएं उसकी गर्भवती पत्नी के साथ कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गई। यहां पर मोहल्ले की महिलाओं की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई। इससे पहले वह एसपी दफ्तर गईं थी। वहां से उनको थाने भेजा गया। यहां पर मृतक के मोहल्ले व परिवार की महिलाओं की पुलिस से बहस हुई।
परिजनों व साथ आईं मोहल्ले की महिलाओं ने युवक की मौत में एजेंसी स्वामी व एजेंसी पर काम करने वाले लोगों को शामिल होने की बात कही है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जैसे-तैसे उनको शांत किया। जैसे ही वह सब वहां से चलने को हुए तो मृतक की मां अचेत होकर वहीं पर गिर गईं। साथ में मौजूद महिलाओं के उनके चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, तब कहीं जाकर उनको चेत आया। जिसके बाद परिवार की महिलाएं उनको अपने साथ ले गईं।
सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि "इस मामले में जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
, ।