Hathras News: बाइक सहित नहर में गिरा युवक, डॉक्टरों ने बताया मृत

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर के निकट दर्दनाक हादसा हुआ। युवक अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार हो अपने घर लौट रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में भीड़ लगाए हैं।;

Update:2023-06-14 15:28 IST
बाइक सहित नहर में गिरा युवक, मौत: Photo- Newstrack

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर के निकट दर्दनाक हादसा हुआ। युवक अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार हो अपने घर लौट रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में भीड़ लगाए हैं।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के युवक की बाइक अनियंत्रित होकर लालपुर लाड़पुररोड पर स्थित नहर में गिर गई। इससे युवक नहर के पानी में डूब गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने बेहोशी की हालत में युवक को नहर से निकाला और फिर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए और देखते ही देखते जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर काफी भीड़ लग गई।

युवक लाड़पुर होते हुए हाथरस जंक्शन की तरफ जा रहा था

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव से सिकतरा निवासी 26 वर्षीय दौलेंद्र पुत्र राजकुमार बुधवार को कोटा रोड स्थित गांव कपूरा अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। लाड़पुर होते हुए हाथरस जंक्शन की तरफ जा रहा था। इसी बीच जलालपुर के निकट स्थित नहर के पुल पर उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और फिर युवक बाइक सहित नहर में गिर गया।

नहर में पानी अधिक होने के कारण युवक बाइक सहित नहर में डूब गया। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो देखते ही देखते मौके पर काफी की भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नहर के पानी से बाहर निकाला गया और फिर उसे लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने युवक को देखा और मृत घोषित कर दिया।

वहीं, हादसे की जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोपहर बाद पोस्टमार्टम होने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके गांव में मातम छा गया।

Tags:    

Similar News