विभाग के अधिकारी करेंगे स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा, 13 JAN को पेश होगी रिपोर्ट
स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हाईकोर्ट ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को शहर के सामुदायिक और प्राथमिक केंद्रों का औचक दौरा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि सभी स्वास्थ केंद्रों का औचक निरिक्षण कर उसकी स्थिति की रिपोर्ट के साथ हालात की पूरी जानकारी दें। जिसे स्वास्थ महानिदेशक 13 जनवरी को कोर्ट के सामने पेश करेंगे।;
लखनऊ : स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर के सामुदायिक और प्राथमिक केंद्रों का औचक दौरा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरिक्षण कर उसकी स्थिति की रिपोर्ट के साथ हालात की पूरी जानकारी दें। जिसे स्वास्थ महानिदेशक 13 जनवरी को कोर्ट के सामने पेश करेंगे।
हाईकोर्ट से मिले आदेश पर सीएमओ डॉ एसएनएस यादव ने शहर के सभी 51 पीएचसी और बाहरी इलाको में संचालित नौ सीएचसी का औचक निरिक्षण करने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने सभी डिप्टी सीएमओ और एसीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।
बीएमसी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
-हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद सीएमओ ने मंगलवार रात में बाल महिला चिकित्सालय ( नवल किशोर रोड ) का औचक निरीक्षण किया।
-जहां सीएमओ को महिला डॉक्टर नदारद मिली।
-बीएमसी पहुंचे सीएमओ ने अस्पताल का जायजा लिया तो पता चला की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अंजू ड्यूटी से नदारद है। -वहीं दूसरी डॉक्टर भी 15 मिनट देरी से अस्पताल पहुंची।
-बीएमसी का यह हाल देख नाराज सीएमओ ने डॉ अंजू को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है।