Siddharthnagar: प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी पर छापेमारी, 10 केंद्रों को बंद करने का नोटिस
Siddharthnagar News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पतालों एवं पैथालोजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी की।;
Siddharthnagar: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को ज़िले के इटवा मुख्यालय पर प्राइवेट अस्पतालों एवं पैथालोजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी की। नोडल अधिकारी डॉ. मानवेंद्र पाल (Nodal Officer Dr. Manvendra Pal) के नेतृत्व द्वारा जो जांच की गई उसमें 10 केंद्र ऐसे पाए गए। जिनके यहां किसी न किसी कागज की कमी पाई गई। टीम ने सभी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए बंद करने का नोटिस जारी किया।
प्राइवेट अस्पतालों व पैथालोजी की भरमार
इटवा में प्राइवेट अस्पतालों, पैथालोजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार है। थोड़ी-दूसरी पर इनके केंद्र सजे हुए हैं। आए दिन इनकी शिकायतें भी प्रकाश में आती रहती हैं। बताया जाता है कि बहुत सारे केंद्र ऐसे हैं, जिनके पास या तो रजिस्ट्रेशन नहीं है, अथवा अन्य जरूरी कागजात की कमी है। पैथालोजी और अल्ट्रासाउंड अप्रशिक्षित लोगों के सहारे संचालित होते हैं।
इन अस्पतालों व केंद्रों की हुई जांच
टीम ने आज राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल हास्पिटल, लाइट अस्पताल, पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर, मैक्स पाली क्लीनिक, न्यू बजरंग डायगोनिस्ट सेंटर, नव जीवन सेंटर, पब्लि पैथालोजी एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाइफ केयर हास्पिटल, लक्ष्मी पैथालोजी, सेवा हास्पिटल की जांच की। सभी केंद्रों पर कुछ न कुछ पाई गई।
बंद करने का दिया गया नोटिस
नोडल अधिकारी डॉ. मानवेंद्र पाल (Nodal Officer Dr. Manvendra Pal) ने कहा कि सभी अस्पताल व सेंटरों पर कागज की कमी पाई गई। जिसके चलते सभी को बंद करने का नोटिस जारी किया गया। यदि इसके बाद भी इसका संचालन किया तो फिर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
जांच टीम में ये रहे शामिल
अस्पतालों, पैथालोजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने वाली टीम में नोडल अधिकारी डा. मानवेंद्र पाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी व सीनियर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अजीत कुमार सिंह शामिल रहे।