बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अन्नदाता बेहाल, फसलों को भारी नुकसान
बर्बाद हुई फसलों ने किसानों के सपने को चकनाचूर कर दिया। हालांकि जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को इस बात के निर्देश दे दिए है कि किसानों की बर्बाद फसलों का चिन्हांकन और मूल्यांकन कर रिपोर्ट भेजे ताकि सरकारी सहायता उनको दिलाई जा सके।
बाराबंकी: आज अचानक मौसम के करवट बदलते ही अन्नदाता किसान परेशान हो गया। बारिश के साथ जो ओलावृष्टि हुई उसने फसलों को चौपट कर दिया। बर्बाद हुई फसलों ने किसानों के सपने को चकनाचूर कर दिया। हालांकि जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को इस बात के निर्देश दे दिए है कि किसानों की बर्बाद फसलों का चिन्हांकन और मूल्यांकन कर रिपोर्ट भेजे ताकि सरकारी सहायता उनको दिलाई जा सके।
बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सपनों पर फेरा पानी
बाराबंकी की कई तहसीलों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ। किसान जो कि अपनी इन्ही फसलों के जरिये आगे की योजनाएं बना रहा था अर्थात किसी के घर शादी, किसी के घर में विमार सदस्य की चल रही दवाई और आने वाली होली के के लिए बच्चों के लिए नए कपड़े आदि का सपना संजोयें बैठा था। उस सपने को आज हुई ओलावृष्टि ने चकनाचूर कर दिया। अब इन बरबाद किसानों के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता ही कुछ राहत दे पाएगी।
ये भी देखें: संकट में कमलनाथ सरकार, कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा
किसानों को प्रशासन का भरोसा
किसानों की बरबाद फसलों के सम्बन्ध में बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि आज अन्य जनपदो की तरह बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है जिससे फसलों के नुकसान होने का अनुमान है । इसके लिए सभी SDM को नुकसान खेतों के चिन्हांकित और बर्बाद फसलों के मूल्यांकन का आदेश दिया गया है ताकि उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।