यहां भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव, ये है पूरा मामला

हंगामा देख पुलिस बैक फुट पर घिरती नजर आई। जब पुलिस कर्मियों ने माफ़ी मांगी और दोनों पक्षों में समझौता कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।;

Update:2018-11-27 15:49 IST

कानपुर: मंगलवार को बिधनू थाने के अंदर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आधे घंटे से ज्यादा देर तक थाने पर कब्जा जमाये रखा। हंगामा देख पुलिस बैक फुट पर घिरती नजर आई। जब पुलिस कर्मियों ने माफ़ी मांगी और दोनों पक्षों में समझौता कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें...कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, सिपाही भी घायल

ये है पूरा मामला

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित उरियारा चौराहे पर बूथ अध्यक्ष, सीताराम पाण्डेय के बेटे गोपी की पान मसाले की शॉप है। बीते सोमवार की रात उनकी शॉप के बगल में शिव प्रसाद यादव और अतुल यादव अपने समर्थकों के साथ कब्ज़ा करने के लिए पहुंचे थे। जब बीजेपी बूथ अध्यक्ष के बेटे गोपी ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गोपी की जमकर पिटाई कर दी थी।

ये भी पढ़ें...IIT कानपुर के प्रोफेसरों की गिरफ्तारी पर रोक, कोर्ट ने रोकी विवेचना

तब गोपी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। उसके कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वह गोपी को ही अपने साथ थाने ले आई।मंगलवार सुबह जब बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह चंदेल अपने समर्थकों के साथ बिधनू थाने पहुंचे तो श्याम सिंह चंदेल ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश से कहा कि जिन दबंगों ने मारपीट की है। उनके विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं की है?

आरोप है कि इस बात पर कार्यवाहक एसओ राजेश कुमार और दीवान अखिलेश ने मंडल अध्यक्ष के साथ बदसलूकी कर दी। इस बात पर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे और पुलिस की दबंगई के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया।

कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक दो पक्षों में चौराहे पर दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जब इसकी सूचना मिली तो वहां से एक पक्ष को थाने लाया गया था। उसे छुड़ाने के लिए कुछ लोग पैरवी करने के लिए आये थे। मुझें नहीं पता की वो किसी दल से है। दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है। थाने में किसी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें...IIT कानपुर छात्र के फेसबुक पर सीरिया और ISIS के मिले पोस्ट, जांच एजेंसियां करेंगी पूछताछ

 

Tags:    

Similar News