बाल बाल बचे जज: तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर गाड़ी बुरी तरह छती ग्रस्त

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में सिविल जज दिनेश कुमार समेत उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा सवार था। कार को खुद ही जज दिनेश कुमार दिवाकर ही चला रहे थे।

Update: 2019-12-26 13:33 GMT

रायबरेली: लखनऊ प्रयागराज NH30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दिनेश कुमार दीवाकर जज की कार में टक्कर मारकर फरार हो गया।हादसे में कार सवार रायबरेली के सिविल जज और उनका परिवार घायल हो गया। घटना की खबर लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही की कार के एयरबैग खुल जाने से जिसके चलते सभी लोग मामूली रूप से घायल हुए।

ये भी देखें : आम आदमी को बड़ा तोहफा: रसोई गैस होगी बहुत सस्ती, सरकार ला रही ये योजना

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली पुल के पास N H30 पर गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ से कार द्वारा रायबरेली आ रहे रायबरेली दीवानी न्यायालय के सिविल जज दिनेश कुमार दिवाकर की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद तेज रफ्तार ट्रक फरार हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में सिविल जज दिनेश कुमार समेत उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा सवार था। कार को खुद ही जज दिनेश कुमार दिवाकर ही चला रहे थे।

ये भी देखें : राष्ट्रपति ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल और विवेकानंद केन्द्र को देखा

हादसे के बाद हाईवे से निकल रहे बछरावां विधायक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जज और उनकी पत्नी व मासूम बच्चे को मामूली रूप से घायल होने पर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर मारने के बाद कार के एयरबैग खुल जाने की वजह से सभी लोग मामूली घायल हुए वरना बड़ा हादसा हो जाता फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश में जुट गई है ।

Tags:    

Similar News