हिंदू बहनों ने बांधा प्रेम का धागा, मुस्लिम भाइयों ने लिया रक्षा का प्रण
बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस पवित्र पर्व पर सबने आपसी सुरक्षा और सौहार्द बनाने का भी प्रण लिया। मुस्लिम परिवारों ने इस त्योहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
गोरखपुर: भाई बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में प्यार और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। गोरखपुर में इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हिंदू बहनों से राखी बंधवाकर उनकी सदैव रक्षा का प्रण लिया।
सुरक्षा और सौहार्द का प्रण
-बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
-इस पवित्र पर्व पर सबने आपसी सुरक्षा और सौहार्द बनाने का भी प्रण लिया।
-मुस्लिम परिवारों ने इस त्योहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
-भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद इरफान ने कहा कि इस मौके पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार खत्म कराने का संकल्प लिया है।
-उन्हेंने बहनों की रक्षा के साथ आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की बात भी कही।