होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 से

कटरा से ट्रेन रात 11.30 बजे रवाना होकर 1.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन का संचालन शाम छह बजे किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का संचालन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च तक होगा।

Update: 2019-03-01 14:24 GMT

लखनऊ: होली पैर यात्रियों की सुबिधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 मार्च से शुरू करेगा। होली पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) ने शुक्रवार को बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 मार्च से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। ताकि लखनऊ के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों से यात्री अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकें। होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार हो गया है।

ये भी पढ़ें— शहीद सैनिकों के परिजनों को लोनिवि देगा 4.95 करोड़ की सहायता-केशव

उन्होंने बताया कि 04414 आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस आनंद विहार ट्रेन का संचालन 12 से 21 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को होगा। ट्रेन 04414 आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस, आनंदविहार से रात 9.5 बजे चलकर सुबह 5.50 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन का संचालन 13 से 22 मार्च के मध्य प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को होगा।

यह ट्रेन लखनऊ से शाम 6.50 बजे चलकर सुबह छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन पर होगा। ट्रेन नंबर 04502 नंगलडैम-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन 11 से 18 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार को होगा। नंगलडैम से ट्रेन रात 11.45 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे चारबाग पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नंगलडैम का संचालन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 19 मार्च के बीच होगा। लखनऊ से ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— शहर के विकास में खर्च किए जाएंगे 5800 करोड़

इस ट्रेन का ठहराव रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा। ट्रेन नंबर 04998 भटिंडा-वाराणसी ट्रेन भटिंडा से रात 8.50 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 7.20 बजे चारबाग पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन रात 9.20 बजे रवाना किया जाएगा। भटिंडा से ट्रेन का संचालनल 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को एवं लखनऊ से ट्रेन का संचालन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को होगा। ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक रविवार को 10 से 24 मार्च तक होगा।

कटरा से ट्रेन रात 11.30 बजे रवाना होकर 1.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन का संचालन शाम छह बजे किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का संचालन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च तक होगा।

ये भी पढ़ें— गंगा प्रदूषण मामला: 15 मार्च को गंगा किनारे शहरों में एसटीपी पर होगी सुनवाई

Tags:    

Similar News