SDM Jyoti Maurya Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित, ज्योति मौर्य के पति आलोक ने लगाए थे गंभीर आरोप
SDM Jyoti Maurya Case: डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने, मनमानी करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।;
SDM Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर तगड़ा एक्शन हुआ है। डीजी होमगार्ड बीके मौर्य की सिफारिश पर उत्तर प्रदेश शासन ने मनीष दुबे को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं मनीष के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि मनीष दुबे के खिलाफ एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने गंभीर आरोप लगाए थे। होमगार्ड मुख्यालय के आदेश पर डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद डीजी होमगार्ड ने शाशन से मनीष दुबे को निलंबित करने की संस्तुति की थी। बीते सप्ताह ही (3 नवंबर) को जेल एवं होमगार्ड के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे को निलंबित करने का आदेश दिया था।
मनीष दुबे को क्यों किया गया निलंबित
डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने, मनमानी करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें कि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया था। इसके अलावा आलोक मौर्य ने कहा था कि ज्योति मौर्य और मनीष दुबे मिलकर उन्हे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। आलोक मौर्य ने कई सबूतों को सभी के सामने रखा था। मनीष दुबे और ज्योति मौर्य की बातचीत के ऑडियो क्लिप भी वायरल हो चुके हैं। तत्पश्चात डीजी होमगार्ड के निर्देश पर डीआईजी ने जांच की थी, जिसमें मनीष दुबे पर लगे आरोप सही पाते हुए उनको निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने और मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की गयी थी।
आलोक ने ज्योति मौर्य से कर लिया समझौता
हालांकि कोर्ट में केस चलने के दौरान ही आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी से समझौता कर लिया था। इस मामले में ज्योति मौर्य ने भी आलोक मौर्य के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसे वापस लिए जाने को लेकर पति पत्नी के बीच बात जारी है।