राजनाथ बोले- BJP सत्‍ता नहीं व्‍यवस्‍था परिवर्तन चाहती है, अब UP में नहीं लगेंगी लाइनें

Update:2017-01-02 14:44 IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी में मोदी की रैली के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि यूपी में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है। बीजेपी सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। राजनाथ ने कहा कि किसी भी सरकार बसपा, सपा और कांग्रेस में आम जनता राशन, गैस की लाइनों में लगती है। हमारी सरकार इन लाइनों को खत्म करना चाहती है।

सपा पर बोला हमला

राजनाथ ने कहा कि यूपी में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसानों को फायदा नहीं मिल रहा है। यूपी में हुई पुलिस भर्ती में सिर्फ दो तीन जिले के लोगों का चयन हुआ। इंटरव्यू के नाम पर होने वाली धांधली को रोकने के लिए मोदी जी ने कहा कि अब इंटरव्यू नहीं होगा।

गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना शुरू की ताकि किसानों को इसका लाभ मिले। लेकिन सपा सरकार उसे सही से लागू नहीं कर रही है।

यूपी में 192 दिन चली परिवर्तन यात्रा ने यूपी को बदल दिया है। मोदी सरकार की जब पहली कैबिनेट बैठक हुई थी। उसी समय कालेधन को उजागर करने का आगाज मोदी जी ने कर दिया था।

Tags:    

Similar News