यूपी: डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड की मौत, परिजनों ने जीटी रोड किया जाम

Update:2018-11-25 16:13 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिला एटा में डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड की दिला का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक होमगार्ड का नाम जिनेंद्र कुमार है। जिनेंद्र कुमार जिले के ध्वाई गांव का रहने वाला था और उसके पिता का नाम रघुवर दयाल है। वह डीएम आईपी पांडेय के आवास पर तैनात था। जिनेंद्र की मौत के बाद साथी होमगार्डों ने डीएम पर शोषण का आरोप लगाया और शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया।

यह भी पढ़ें.....सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, ऐसे आये पकड़ में

डीएम पर शोषण का आरोप डीएम आईपी पांडेय के मुख्य गेट पर तैनात होमगार्ड जिनेंद्र कुमार के सीने में दर्द हुआ जिसके बाद साथी होमगार्ड उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। होमगार्ड की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और होमगार्डों में कोहराम मच गया। अस्पताल की मोर्चरी हाउस पर होमगार्डों में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बेहद गुस्सा दिखा, क्योंकि कोई प्रशासनिक अधिकारी होमगार्ड की मौत के बाद अस्पताल नहीं पहुंचा जबकि साथी होमगार्डों ने विभागीय कमांडेंट और जिलाधिकारी को सूचना दे दी थी।

यह भी पढ़ें.....वर्दी पहन इस होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

मोर्चरी पर उपस्थित होमगार्डों ने अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पर ड्यूटी पर तैनात होगामर्डों के शोषण का आरोप लगाया। मृतक के भाई यतेंद्र कुमार और साथी होमगार्डों ने कहा कि डीएम खेती और अपना निजी कार्य कराते थे। उन्होंने कहा कि जिनेंद्र कुमार का मस्टरोल पिछले महीने सिर्फ इसलिए नहीं भेजा, क्योंकि उसने ब्राह्मण जाति का होने की वजह मांस और मछली लाने से मना कर दिया था।

जीटी रोड किया जाम क्रोधित होमगार्डों ने अपर जिलाधिकारी के शोषण के खिलाफ मृतक के शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया। होमगार्ड और परिजन शव को सड़क पर रखकर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद कोतवाल(शहर) पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और होमगार्डों को मनाकर हटाया। सयुंक्त मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर तहसीलदार के आने पर आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद होमगार्ड और मृतक के परिजन माने।

यह भी पढ़ें.....सिस्टम से नाराज फरियादी ने होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला , मची सनसनी

सयुंक्त मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने कहा होमगार्ड का परिवार हमारा अपना परिवार है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को अनुमन्य किसान दुर्घटना एवं विभागीय सहायता, मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता की सिफारिश की जाएगी। होमगार्ड का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

Tags:    

Similar News