वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत

Uttar Pradesh accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-21 09:40 IST

Uttar Pradesh accident

Uttar Pradesh accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रही एक कार बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया।

तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। बिहार के पूर्णिया जिले के कुछ श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र में एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसे कार चालक देख नहीं पाया और तेज रफ्तार में कार सीधे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के पूर्णिया की डॉक्टर सोनी यादव (38), गायत्री देवी (50), चालक सलाउद्दीन (40) और विपिन मंडल (37) शामिल हैं। वहीं, एक अन्य यात्री दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह ड्राइवर को आई नींद की झपकी थी। यात्रा के दौरान गाड़ी चला रहे सलाउद्दीन को नींद आने लगी थी, जिसके बाद दीपक झा ने कार ड्राइव करना शुरू किया। हालांकि, देर रात थकावट के कारण उनकी भी एकाग्रता कमजोर हो गई, जिससे यह भयानक हादसा हो गया।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त कार इतनी बुरी तरह ट्रक में फंस गई थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए दूसरा हादसा

गौरतलब है कि हाल ही में इसी क्षेत्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रही एक बस भी हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए थे। लगातार हो रहे सड़क हादसों से हाईवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।

Tags:    

Similar News