मुख्तार-अतीक के बाद आजम की बारी, ध्वस्त होगा ये निर्माण, नोटिस जारी
सपा सांसद आजम खान की पत्नी तथा रामपुर की शहर विधायक डॉक्टर तंजीम फातिमा के हमसफर रिसोर्ट को ध्वस्त करने की तैयारी है। इसके लिए नोटिस भी जारी हुआ है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की साढे तीन साल पुरानी योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए पिछले दो दिनों में विधायक मुख्तार अंसारी एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध निर्माणों ध्वस्त करने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, बाजारों में नहीं है टायलेट
आजम खां की पत्नी का हमसफर रिसोर्ट होगा ध्वस्त
अब सपा सांसद आजम खान की पत्नी तथा रामपुर की शहर विधायक डॉक्टर तंजीम फातिमा के हमसफर रिसोर्ट को ध्वस्त करने की तैयारी है । इसके लिए रामपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर इसे ढहाए जाने का निर्देश दिया है ।
ये भी पढ़ें: JEE-NEET: ओडिशा सरकार का ऐलान- छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए मुफ्त उपलब्ध कराएंगे साधन
गौरतलब है कि रामपुर के पसियापुरा सुमाली में सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी का डॉ तंजीम फातिमा का हमसफर रिसोर्ट है । उन पर आरोप है कि उन्होंने बाउंड्री वॉल के बाद 30 मीटर की चौड़ाई की ग्रीन बेल्ट में रिसेप्शन हॉल टॉयलेट ब्लॉक बैंक्विट हॉल का निर्माण कराया है ।
योगी सरकार की ओर से नोटिस जारी
इस पर प्राधिकरण के 17 अगस्त के नोटिस के जवाब में डॉक्टर तंजीम फातिमा ने अपना स्वामित्व स्वीकार करते हुए इस रिसोर्ट का मानचित्र सक्षम अधिकारी से स्वीकृत होने का दावा किया था, पर जांच के बाद इस मानचित्र को रामपुर विकास प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया । अब रामपुर विकास प्राधिकरण हमसफर रिसोर्ट को ध्वस्त करने की तैयारी में है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, मामले की जांच शुरू
बिहार: सांसद, वरिष्ठ नेताओं के साथ आज जेपी नड्डा करेंगे मीटिंग, चुनाव पर बनेगी रणनीति
कोरोना वायरस पर WHO ने दी डराने वाली चेतावनी, दुनियाभर में मची खलबली