PHOTOS : हंटर सेना ने हेलमेट और चोटी पर ताला लगाकर किया अनोखा प्रदर्शन

लगातार चोटी कटने की वारदातों ने पूरे शहर में हडकंप मचा है। इसी कड़ी में हंटर सेना ने महिलाओं और लडकियों से अपील की है कि वह अपनी चोटी की सुरक्षा स्वयं करें।

Update:2017-08-10 20:18 IST
PHOTOS : हंटर सेना ने हेलमेट और चोटी पर ताला लगाकर किया अनोखा प्रदर्शन

कानपुर: लगातार चोटी कटने की वारदातों से पूरे शहर में हडकंप मचा है। इसी कड़ी में हंटर सेना ने महिलाओं और लड़कियों से अपील की है कि वह अपनी चोटी की सुरक्षा स्वयं करें। चोटी को बचाने के लिए हेलमेट लगाएं और चोटी में ताला लगाकर रखें। हंटर सेना गुरुवार को कानपुर की सड़कों पर हाथों में चोटी, सिर में हेलमेट और चोटी में ताला लगाकर सड़क पर उतर आईं।

कानपुर शहर में भी चोटी कटवा की अफवाह तेजी से फैल रही है। यहां 10 से ज्यादा चोटी कटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस अंधविश्वास के चलते महिलाओं और बच्चियों में दहशत बनी हुई है। रात के वक्त लोग अपनी बच्चियों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... ये है इंडिया मेरी जान! यहां मुंह नोचवा मंकी मैन बन काट ले जाता है चुटिया

हंटर सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलजीत सिंह कौर के मुताबिक, हंटर सेना ने चेतावनी प्रदर्शन किया है। सभी को जागरूक करने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है। चोटी काटने की अफवाह पूरे देश में फैली हुई है। चोटी काटने वाले कोई जादूगर नहीं हैं और न ही कोई चुडैल। यह सिर्फ गुमराह करने वाली बातें हैं। सभी महिलाएं अपनी चोटी की सुरक्षा स्वयं करें। चोटी में ताला लगाएं और हेलमेट पहन कर रहें।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिससे यह काम करने वाले लोग पकड़े पकड़े जाएं। पुलिस को इसमें सतर्कता बरतने की जरूरत है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Similar News