IAS ने सीएम के करीबी नेता की उतारी आरती, वीडियो वायरल
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी नेता की दो बड़े अधिकारियों द्वारा आरती उतारे जाने का मामला सामने आया है। मामला नेता जी के जन्मदिन का है। मौके पर डीएम से लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे। आपको बता दें कि नेता जी के साथ-साथ आरती उतारने वाले अधिकारी भी सीएम योगी के बहुत करीबी हैं।
शाहजहांपुर: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी नेता की दो बड़े अधिकारियों द्वारा आरती उतारे जाने का मामला सामने आया है। मामला नेता जी के जन्मदिन का है। मौके पर डीएम से लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे। आपको बता दें कि नेता जी के साथ-साथ आरती उतारने वाले अधिकारी भी सीएम योगी के बहुत करीबी हैं।
- पूर्व केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती का बीते शनिवार को जन्म दिन था।
- स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी भी है।
- उनके जन्मदिन पर डीएम से लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बुलाया गया था।
- कार्यक्रम में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी।
- स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती के जन्मदिन मे पहुंचे सीडीओ संजीव सिंह और एडीएम प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा स्वामी जी की आरती उतारने लगे।
- ये नजारा देख कार्यक्रम मे मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और दोनों ही बड़े अधिकारी आरती उतारते वक्त वीडियो मे कैद हो गए।
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती पर रेप का भी आरोप लग चुका हे। मामला अभी हाई कोर्ट मे चल रहा है। लेकिन अब आरती उतारने वाले दोनों ही अधिकारियों को ये बताना चाहिए कि उन्होंने आरती स्वामी जी को खुश करने के लिए उतारी है या फिर स्वामी जी के प्रति आस्था की वजह से आरती उतारी है।