नवाबों के खाने में अगर संडीला का लड्डू ना हुआ तो जहांपनाह, खाने की तौहीन मानते थे

लखनऊ हरदोई हाईवे पर 50 किलोमीटर की दूरी पर संडीला तहसील पड़ती है, जहां पर लड्डुओं से दूकानें  सजी हुई दिखती है। मीठा खाने का शौकीन  जो भी शख्स लखनऊ राजधानी से इस हाईवे से गुजरता है, वह संडीला के लड्डू लेना नहीं भूलता है।;

Update:2019-04-01 14:59 IST

संडीला: संडीला से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पार नवाबों का शहर लखनऊ बसता है, कहते हैं नवाबों के खाने में अगर संडीला का लड्डू ना हुआ तो नवाब, खाने की तौहीन मानते थे। जी हां हम बात करते हैं हरदोई के संडीला की संडीला के लड्डू के मिठास की जो आज भी बरकरार है, और संडीला का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।

लखनऊ हरदोई हाईवे पर 50 किलोमीटर की दूरी पर संडीला तहसील पड़ती है, जहां पर लड्डुओं से दूकानें सजी हुई दिखती है। मीठा खाने का शौकीन जो भी शख्स लखनऊ राजधानी से इस हाईवे से गुजरता है, वह संडीला के लड्डू लेना नहीं भूलता है।

ये भी देखें:राहुल भईया के नए ठिकाने वायनाड के बारे में हम दे रहे हैं पूरा ज्ञान

लड्डू की खास बात यह है कि यह खाने में बहुत ही लजीज, जायकेदार होता है, संडीला कस्बे के निवासियों के घर यदि आप मेहमान नवाजी को पहुंचते हैं तो स्वागत में संडीला का लड्डू जरूर खिलते हैं। लड्डू खिलने से वे पीछे नहीं हटते।

हम आपको बता दें कि जहां संडीला के लड्डू की मिठास पूरे ही देश में विख्यात है, वहीं हरदोई से सटे संडीला तहसील का नाम इन मीठे और खास तरह के लड्डुओं ने खूब रोशन किया है।

ये भी देखें: कह रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य- रायबरेली, अमेठी और आजमगढ़ सीटें जीतेंगे

यदि आप लखनऊ से दिल्ली रूट पर जाते हैं, तो रास्ते में संडीला स्टेशन पर यह लड्डू, मिटटी से बनी हांडियों में बिकता है और ट्रेन में बैठे हुए यात्री बड़े ही चाव से लड्डू की खरीदारी करते हैं

संडीला के लड्डू की कीमत

बात करते हैं संडीला के लड्डू की कीमत की तो यह अपनी-अपनी दुकानों के अलग-अलग दाम है। और यह लड्डू 200 रुपये से लगा कर 100 रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं। और इन लड्डुओं की भी अपनी-अपनी वैरायटी है आप अपनी पसंद के अनुसार गोंद वाले लड्डू, नारियल वाले लड्डू और बेसन बूंदी मिक्स लड्डू की भी खरीदारी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News