IGRS UP: जनशिकायत निपटाने में CM योगी का शहर टॉप पर, IGRS की ज़िलेवार रैंकिंग जारी, इन IPS ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

IGRS UP: उत्तर प्रदेश में IGRS ने जनशिकायत निस्तारण में अव्वल आए जिलों का नाम जारी किया है।

Update:2023-06-09 22:47 IST
Pic Credit - Social Media

IGRS UP: उत्तर प्रदेश में IGRS ने जनशिकायत निस्तारण की लिस्ट जारी की है। इसमें रैंक के हिसाब रैंकिंग में टॉप आए जिलों की गई है। साथ ही जिले के टॉप रैंकिंग आईपीएस आधिकारियों की भी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में जिले के साथ ही आईपीएस का नाम भी जुड़ा हुआ है।

इन आईपीएस आफिसर्स के नाम ये है:

  1. IPS शैलेश पाण्डे एसएसपी गोरखपुर
  2. IPS हेमराज मीणा एसएसपी मुरादाबाद
  3. IPS अतुल शर्मा एसपी पीलीभीत
  4. IPS विजय वर्गीय एसपी बागपत
  5. IPS अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़
  6. IPS डॉ कुस्तुभ एसपी महाराजगंज
  7. IPS एस आनंद एसपी शाहजहापुर
  8. IPS आलोक प्रियदर्शी एसपी रायबरेली
  9. IPS अभिषेक एसपी शामली
  10. IPS अपर्णा गुप्ता एसपी महोबा
  11. IPS मुनिराज जी एसएसपी /डीआईजी अयोध्या
  12. IPS अजयपाल शर्मा एसपी जौनपुर
  13. IPS विपिन टांडा एसएसपी सहारनपुर
  14. IPS श्लोक कुमार एसएसपी बुलंदशहर
  15. IPS सतपाल अंतिल एसपी प्रतापगढ़
  16. IPS अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली
  17. IPS गणेश प्रसाद एसपी लखीमपुर खीरी
  18. IPS गोपालकृष्ण चौधरी एसपी बस्ती
  19. IPS संजय कुमार एसपी इटावा
  20. IPS सोमेन वर्मा एसपी सुल्तानपुर
  21. IPS धवल जसवाल एसपी कुशीनगर
  22. IPS बीपी जोगदंड कमिश्नर कानपुर शहर

क्या है IGRS?(Integrated Grievance Redressal System)

IGRS, CPGRAMS का ही भाग है। केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS : Centralized Public Grievance Redressal and Monitoring System) नागरिकों के लिए सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली, सेवा वितरण से संबंधित किसी भी विषय पर सार्वजनिक अधिकारियों(public officials) को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए एक ऑनलाइन मंच है। यह भारत सरकार और राज्यों के सभी मंत्रालयों/विभागों से जुड़ा एक एकल पोर्टल है। प्रत्येक मंत्रालय और राज्यों की इस प्रणाली तक भूमिका-आधारित पहुंच है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक शिकायतों का समय पर और प्रभावी रूप से पकड़ बना कर उसपर बेहतर नीतिगत परिणाम उत्पन्न करने के लिए प्रयोग करना है। इस संबंध में पब्लिक के लिए निवारण प्रदान करना है। इसका परिणाम एक ऐसी प्रणाली के रूप में सामने आता है जो नागरिकों की शिकायतों को हल करने की कोशिश करती है।

जनशिकायत निपटाने में CM योगी का शहर टॉप पर,

जनशिकायत निवारण में प्रदेश के मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर टॉप पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय समय पर गोरखपुर के दौरे करने का नतीजा है। सीएम योगी न सिर्फ दौरा करते थे बल्कि जनचौपाल और जनता दरबार भी समय समय पर लगवाते और आम जन से रूबरू होते रहते है। इस दौरान जनता के समस्याओं का निवारण करने पर भी पूरा ध्यान देते हैं उनके साथ उनकी टीम भी गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी के दिशा निर्देश और आदेशों को सुन कर उस अनुसार काम करती है जिसका का यह परिणाम है कि आईजीआरएस की रैंकिंग में गोरखपुर शहर टॉप पर है।

Tags:    

Similar News