UP के लिए खुशखबरी: राज्य में एक और कंपनी करेगी निवेश, खोलेगी सिंगल ब्रांड रिटेल
औद्योगिक क्षेत्र में लगातार उंचाईयां छू रहा उत्तर प्रदेश एक और उंचाईयां छूने जा रहा है। विदेशी निवेश के तहत एक और कम्पनी प्रदेश में निवेश को तैयार हो गयी है। आईकिया ग्रुप देश में 25 खुदरा आउटलेट खोलने जा रहा है। इसकी शुरुआत नोएडा से होने जा रही है।
लखनऊ: औद्योगिक क्षेत्र में लगातार उंचाईयां छू रहा उत्तर प्रदेश एक और उंचाईयां छूने जा रहा है। विदेशी निवेश के तहत एक और कम्पनी प्रदेश में निवेश को तैयार हो गयी है। आईकिया ग्रुप देश में 25 खुदरा आउटलेट खोलने जा रहा है। इसकी शुरुआत नोएडा से होने जा रही है।
2030 तक देश में कुल 25 खुदरा आउटलेट खोले जाने की योजना
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) के तहत आईकिया केन्द्र सरकार की अधिकृत सिंगल ब्राण्ड रिटेलर है। आईकिया ग्रुप द्वारा वर्ष 2030 तक देश में कुल 25 खुदरा आउटलेट खोले जाने की योजना है, जिसमें से नोएडा में भी एक आउटलेट खोला जाना प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: सरकार की नई गाइडलाइन्स, इन लोगों का फिर छिना रोजगार
आवंटित हुई भूमि
उन्होंने कहा कि आईकिया को नोएडा में कुल 47833 वर्गमीटर भूमि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने नोएडा अथारिटी के अधिकारियों से कहा कि आईकिया कंपनी को प्रस्तावित भूखण्ड का कब्जा देने की कार्यवाही एवं समस्याओं के निराकरण में तेजी लाई जाय। महाना ने आज आईकिया गु्रप के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी आईकिया द्वारा निर्मित किये जाने वाले उत्पादों का प्रजेंटेशन भी देखा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश बढ़ाने एवं उद्योग स्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने लिए उद्यमियों के हितपरक औद्योगिक नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों एवं निवेशकों को आवश्यक सहयोग व मदद देने के प्रति पूरी तरह सजग व संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी आने से आईकिया को अपना प्रोजेक्ट शुरू करने में विलम्ब हुआ है।
औद्योगिक क्षेत्र में लगातार उंचाईयां छू रहा उत्तर प्रदेश एक और उंचाईयां छूने जा रहा है। विदेशी निवेश के तहत एक और कम्पनी प्रदेश में निवेश को तैयार हो गयी है। आईकिया ग्रुप देश में 25 खुदरा आउटलेट खोलने जा रहा है। इसकी शुरुआत नोएडा से होने जा रही है।
ये भी पढ़ें: महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर ‘आप’ का हल्ला बोल, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा अथाॅरिटी, सुश्री रिूतु महेश्वरी, आईकिया गु्रप के कन्ट्री एक्सपेंशन मैनेजर परहार्नेल, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर इगनैशियों परेज, सुश्री नीतू कपासी तथा अंकिता कोठारी आदि मौजूद थे।
श्रीधर अग्निहोत्री