अयोध्या में दबंगों ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष को लाठी डंडों से पीटा, अस्पताल में भर्ती
भाजपा के बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने खूब पीटा जिससे उनके सर में गंभीर चोटे आई मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने घायल को पहले सीएचसी मिल्कीपुर उसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।;
अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र में दो लोगों के विवाद में बीच-बचाव करना भाजपा बूथ अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। इतनी सी बात पर दबंगों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष को लाठी-डंडों से पीट पीटकर मरणासन्न कर डाला। बताया गया कि भाजपा बूथ अध्यक्ष को लाठी व राड से तीन लोगों ने पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
भाजपा के बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने खूब पीटा
अकमा गांव निवासी अमरेंद्र मौर्या भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैंं। उसी गांव निवासी राकेश का पड़ोसी गुड्डू से एक दिन पहले विवाद हो गया था। जिसका बीच बचाव अमरेन्द्र ने किया था। जो बात राकेश को नागवार लगी। जिसके बाद राकेश, रमेश व हरि प्रसाद ने मिलकर लाठी व सरिया से भाजपा नेता को जमकर पीटा ।
बूथ अध्यक्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया
भाजपा के बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने खूब पीटा जिससे उनके सर में गंभीर चोटे आई मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने घायल को पहले सीएचसी मिल्कीपुर उसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस ने अमरेन्द्र मैर्या की तहरीर पर उक्त तीनों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े......औरैया: सराफा व्यापारी हत्या मामले में दो गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
अध्यक्ष की हालत गंभीर बताई जा रही
अयोध्या में आम लोगों के बीच विवाद हो रहा था उस दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष बीच - बचाव करने लगे जो उनको महंगा पड़ गया। आपको बता दें कि इन दबंगों ने इस बूथ अध्यक्ष को लाठी-डंडों से खूब पीटा । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । इस अध्यक्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है । थाना प्रभारी कुमारगंज नीरज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : नाथ बक्स सिंह
ये भी पढ़े....पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि कांग्रेस ने दी चेतावनी
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।