विदेशों में तैनात भारतीय राजनयिक UP में पूंजी निवेश का बनाएंगे माहौल

Update:2016-06-07 18:53 IST

लखनऊ: अब विदेशों में तैनात भारतीय राजनयिक यूपी में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार करेंगे। ये राजदूत विदेशों में यूपी से निर्यात को प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे।

यूपी का भ्रमण कर रहे राजनयिक

दरअसल भारत सरकार के स्टेट डिस्ट्रिक्ट विलेज इमर्सन (STADVI) प्रोग्राम के तहत इस समय विदेशों के दूतावासों में तैनात भारतीय राजनयिक लखनऊ का दौरा कर रहे हैं।

-यह विदेश मंत्रालय का प्रोग्राम है।

-जिसका उद्देश्य निर्यात प्रोत्साहन और विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा देना है।

-राजदूत यूपी का भ्रमण कर सरकार के निवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे।

-इसके जरिए विदेशों में देश और राज्य की छवि बेहतर बनाएंगे।

-खासकर विदेशी पूंजी निवेश और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट को बढ़ावा देने का काम करेंगे।

नौ राजदूत कर चुके हैं दौरा, निवेश का दिया भरोसा

-बीते दिनों 9 भारतीय राजनयिकों ने किया यूपी का दौरा।

-अखिलेश सरकार को विदेशी पूंजी निवेश का भरोसा दिया है।

-यह लोग यूपी में औदयोगिक माहौल को प्रचारित करेंगे।

-इससे यूपी के पर्यटन उद्योग के भी पर लगने की उम्मीद।

-कुल 108 देशों में तैनात हैं भारतीय राजनयिक।

-2015 में शुरू हुआ है यह प्रोग्राम।

-तब घाना और पनामा से हेड ऑफ मिशन ने किया था यूपी दौरा।

-इस समय नार्वे के राजदूत भी हैं यूपी दौरे पर।

Tags:    

Similar News