Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का विकास कैसे हो, अब रुपरेखा होगी तैयार

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रेलयात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग- अलग व्यवस्था होगी। इसके अलावा इससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा, यात्री आराम से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-02-06 22:57 IST

File Photo of Veerangana Laxmi Bai Jhansi station (Photo: Newstrack)

Jhansi News: रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन को बेहतर बनाने की सभी योजना तैयार कर ली। साथ ही वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रेलयात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग- अलग व्यवस्था होगी। इसके अलावा इससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा, यात्री आराम से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। इस संबंध में रेलवे बोर्ड से प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर अऩुपम मित्तल ने स्थानीय रेलवे अफसरों के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का पूरा जायजा लिया है। इसके बाद इनके द्वारा रुपरेखा तैयार की जाएगी।

भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों को आधुनिक तकनीक में बदलने में कारगर साबित हो रहा है। रेल मंत्रालय अपने स्टेशनों की रुप रेखा बनाकर नए अवतार में तैयार कर रहा है। मंत्रालय अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम कर रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगे। मंत्रालय में स्टेशन का आधुनिक डिजाइन पेश किया गया है।

पुनर्विकसित होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन

केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिकी तकनीक से विकसित करने का काम कर रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह हर सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन का पुनर्विकसित किया जाना है। जब यह स्टेशन प्रस्तावित डिजाइन के अनुसार बनकर तैयार होगा, तो बहुत ही सुंदर नजर आएगा। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, पार्किंग, रुफ प्लाजा आदि जैसी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। स्टेशन पर रुफ प्लाजा और बेहतर एप्रोज कनेक्टिविटी की जाएगी। पुनर्विकास के लिए तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जो स्टेशन के मास्टरप्लान, वास्तुशिल्प डिजाइन के विकास के साथ एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा।

स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी हर संभव सुविधा

रेलवे विभाग ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन को बेहतर बनाने की सभी योजना तैयार कर ली है। साथ ही वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग- अलग व्यवस्था होगी। इसके अलावा इससे यात्रियों को भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा, यात्री आराम से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। इस स्टेशन की खास बात यह रहेगी कि स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाए जाएंगे। खान-पान, वॉशरुम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे। साथ ही स्टेशन पर इसके आसपास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

100 साल पुरानी बिल्डिंग को किया जाएगा ध्वस्त

प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर अनुपम मित्तल ने एडीआरएम (परिचालन) आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिलेश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम)शशिकांत त्रिपाठी, स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर आदि अफसर मौजूद रहे। इन अफसरों ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के बाहर, पे कार्यालय, जीआरपी थाना, जीआरपी थाने के बगल में लगे रेलवे पुल, पार्सल कार्यालय, प्लेटफार्म नंबर 1/7 व 6/8 का जायजा लिया। इसके बाद डायरेक्टर ने रेलवे अफसरों से विचार विमर्श किया है। बताते हैं कि स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण होगा। स्टेशन को डिजाइन के आधार पर तैयार कराना है। इसमें वेंटिलेशन व एयर फ्लो व अन्य की आधुनिक सुविधा होगी। इस स्टेशन पर यात्रियों को जो सुविधा चाहिए, वो यहां के यात्रियों को मिलेगी।

एसीपी चेन पुलिंग का मामलाः एक माह में पकड़े गए 85 आरोपी

इसी क्रम में झॉसी मण्डल में रेल सुरक्षा बल द्वारा माह जनवरी 2023 में रेल गाडियों में अनाधिकृत रूप से एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग) करने वाले कुल 89 आरोपियों को पकड़कर उनके विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 रेलवे एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा विशेष अभियान के तहत समय-समय पर रेल लाईन के पास स्थित गॉवों एवं स्टेशनों पर उदघोषणा के माध्यम से एसीपी ना करने हेतु समझाया जा रहा है। रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें,ऐसा करना दंडनीय अपराध है| उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |सभी रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें , स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का MRP से अधिक मूल्य मांगता है तो आप रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139,रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियो से शिकायत कर सकते हैं |

झाँसी मंडल मिशन जीरो स्क्रैप की दिशा में अग्रसर

झाँसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31 जनवरी 2023 तक स्क्रैप सामग्री का निस्तारण कर रुपये 37.35 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक कुल लगभग 6323 मीट्रिक टन स्क्रैप सामग्री के निस्तारण कर झाँसी मंडल ने मिशन जीरो स्क्रैप की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है। इस प्रकार झाँसी मंडल अपने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्क्रैप सामग्री निस्तारण के निर्धारित लक्ष्य रुपये 45 करोड़ को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इस रिकॉर्ड प्रदर्शन पर आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी मंडल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है तथा आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है।

Tags:    

Similar News