रेलवे यात्री का सवाल आखिर कौन देगा मेरे टिकट का पैसा, कैंसल ट्रेन का टिकट जारी
भारतीय रेलवे को अपने यात्रियों के जेबों की कोई चिन्ता नहीं है। पहले तो अचानक ट्रेनों को कैंसिल कर रहा और फिर उसी निरस्त गाड़ियों के ऑनलाइन टिकट भी जारी कर दे रहा है। अभी ताजा मामला लखनऊ का है। उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाली वरुणा एक्सप्रेस 13 फरवरी से 19 फरवरी तक निरस्त है। लेकिन इस गाड़ी का ऑनलाइन टिकट यात्रियों को रेलवे दे रहा है। इससे साफ पता चल रहा है कि रेलवे के सिस्टम फीडिंग की व्यवस्था सुचारू तरीके से काम नहीं कर रही है और किस तरह कैंसिल गाड़ियों के टिकट देकर रेलवे अपने यात्रियों को चूना लगा रहा है।
लखनऊ: भारतीय रेलवे को अपने यात्रियों के जेबों की कोई चिन्ता नहीं है। पहले तो अचानक ट्रेनों को कैंसिल कर रहा और फिर उसी निरस्त गाड़ियों के ऑनलाइन टिकट भी जारी कर दे रहा है।
अभी ताजा मामला लखनऊ का है। उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाली वरुणा एक्सप्रेस 13 फरवरी से 19 फरवरी तक निरस्त है। लेकिन इस गाड़ी का ऑनलाइन टिकट यात्रियों को रेलवे दे रहा है। इससे साफ पता चल रहा है कि रेलवे के सिस्टम फीडिंग की व्यवस्था सुचारू तरीके से काम नहीं कर रही है और किस तरह कैंसिल गाड़ियों के टिकट देकर रेलवे अपने यात्रियों को चूना लगा रहा है।
यह है मामला?
तीन सीटों के लिए यात्री आकाश ने 11 फरवरी का वरुणा एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट लिया था। मंगलवार (13 फरवरी) की यात्रा है, लेकिन ट्रेन कैंसिल है। यात्री आकाश ने बताया कि मुझे ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी नहीं थी। ऑनलाइन टिकट मिलने पर मैंने सीटें बुक कर लिया, लेकिन आज पता चल रहा है कि ट्रेन निरस्त है। उन्होंने बताया कि अब समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे जाऊं। रेलवे के सिस्टम से नाराज होकर आकाश को परिवार सहित दूसरे साधन को प्रयोग कर वाराणसी जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
क्या कहना है यात्री का?
यात्री आकाश ने बताया कि रेलवे का सिस्टम पूरी तरह से गड़बड़ है। अब बताइए कि कैसे मिलेगा मुझे टिकट का पैसा। हम लोग आम आदमी हैं और ऐसे में हमारे साथ यह वाकया होने से परिवार का आर्थिक बजट प्रभावित हो रहा है।