Meerut: अंतर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता मुम्बई वि0वि0 ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय को हराया

Meerut News: पहले मैच में त्रिपुरा विश्वविद्यालय बनाम मुम्बई वि0वि0 मुम्बई 04-11 का स्कोर रहा 07 अंक व एक पारी से मुम्बई वि0वि0 मुम्बई विजयी रहा। दूसरे मैच में के0यू0 कुरूक्षेत्र बनाम कल्यानी वि0वि0 कल्यानी 06-25 का स्कोर 19 अंक व एक पारी से कल्यानी वि0वि0 कल्यानी विजयी रहा।;

Update:2023-04-15 02:47 IST
Meerut: अंतर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता मुम्बई वि0वि0 ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय को हराया
inter university regional mens kho kho competition
  • whatsapp icon

Meerut News: यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर चल रही अंतर क्षेत्रीय अंतर विश्व विधालयपुरुष खो-खो प्रतियोगिता में शुक्रवार को आठ मैच हुए। पहले मैच में त्रिपुरा विश्वविद्यालय बनाम मुम्बई वि0वि0 मुम्बई 04-11 का स्कोर रहा 07 अंक व एक पारी से मुम्बई वि0वि0 मुम्बई विजयी रहा। दूसरे मैच में के0यू0 कुरूक्षेत्र बनाम कल्यानी वि0वि0 कल्यानी 06-25 का स्कोर 19 अंक व एक पारी से कल्यानी वि0वि0 कल्यानी विजयी रहा।

Also Read

बाकी मैचो के परिणाम निम्न रहे-

तीसरा मैच- जे0एन0 टेक्नीकल वि0वि0 काकीनाड़ा बनाम दिल्ली वि0वि0 दिल्ली 12- 07 का स्कोर 05 अंक व एक पारी से जे0एन0 टेक्नीकल वि0वि0 काकीनाड़ा विजयी।

चौथा मैच- शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर बनाम दावनगिरि वि0वि0 13-12 का स्कोर 01 अंक व 07 मिनट षेश रहते हुए षिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर विजयी।

पांचवा मैच- जी0एन0डी0यू0 अमृतसर बनाम दीन दयाल उपाध्याय वि0वि0 गोरखपुर 13-08 का स्कोर 05 अंक व एक पारी से जी0एन0डी0यू0 अमृतसर विजयी।

छठा मैच- डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद बनाम मंगलोर वि0वि0 मंगलोर 11-10 का स्कोर 01 अंक व एक पारी से डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद विजयी।

सातंवा मैच- आचार्य नागार्जुन वि0वि0 गुन्टूर आन्ध्र प्रदेष बनाम सी0सी0एस0यू0 मेरठ 17-19 का स्कोर 02 अंक से सी0सी0एस0यू0 मेरठ विजयी।

आठवां मैच- वीर बहादुर पूर्वाचल वि0वि0 जौनपुर बनाम सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना 13-14 का स्कोर 01 अंक से पूना विजयी।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉं0 जी0एस0 रूहल के अतिरिक्त भारतीय खो खो संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन डॉ0 असगर अली, अष्वनी कुमार षर्मा, प्रो0 जितेन्द्र सिंह, डॉ0 वीरेन्द्र पाल गंगवार, डॉ0 भीश्म सिंह, ड़ॉ0 साहिल, डॉं0 राधेष्याम तोमर, डॉ0 सीमान्त दुबे, डॉ0 दुलीचन्द महला, डॉ0 अवधेष कुमार, डॉ0 डी0सी0 मोर्य, डा0 सन्दीप, कुमार, डा0 षषी भारती, मनोज त्यागी, बिजेन्द्र कुमार, सलीम, इकरामुद्दीन आदि उपस्थ्ति थें।

Tags:    

Similar News