मुलायम धमकीकांड: कोर्ट से मांगी गई आवाज रिकॉर्ड करने की अनुमति

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मोबाइल फोन पर दी गई कथित धमकी मामले में विवेचक ने कोर्ट से आईपीएस और मुलायम की आवाज की रिकार्डिग की इजाजत मांगी है।;

Update:2017-06-28 19:27 IST
मुलायम धमकीकांड: आवाज रिकॉर्ड करने की अनुमति मांगी गई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मोबाइल फोन पर दी गई कथित धमकी मामले में विवेचक ने कोर्ट से आईपीएस और मुलायम की आवाज की रिकार्डिग की इजाजत मांगी है।

यह भी पढ़ें ... IPS अमिताभ ठाकुर को धमकी मामले में मुलायम सिंह की आवाज का नमूना लेगी पुलिस

विवेचक सीओ (हजरतगंज) अविनाश मिश्रा ने बुधवार को प्रभारी सीजेएम छवि अस्थाना के समक्ष पेश होकर मुलायम और अमिताभ की आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी। प्रभारी सीजेएम ने इस प्रार्थनापत्र पर अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया।

इससे पहले, सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव के आदेशों का अनुपालन करते हुए विवेचक ने कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी) जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) चंडीगढ़ भेजा था, जिसने मामले की जांच के लिए बातचीत में प्रयुक्त हुए मूल रिकॉर्डिग डिवाइस और मीडिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें ... IPS अमिताभ को धमकी का मामला: मुलायम को क्लीन चिट पर फैसला सुरक्षित

सीजेएम ने 20 अगस्त, 2016 को इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई अंतिम रिपोर्ट खारिज कर यह विवेचना हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी से कराए जाने और कॉम्पैक्ट डिस्क का विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण कराने के आदेश दिए थे।

--आईएएनएस

Similar News