IPL चेयरमैन ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का राजनैतिक लाभ लेना चाहती है बीजेपी

Update:2016-10-20 11:02 IST

मेरठः यूपी और ओडिशा के बीच भामाशाह पार्क में चल रहे सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के दौरान आईपीएल चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सेना ने की है, बीजेपी ने नहीं की है। उन्होंने कहा सर्जिकल स्ट्राइक पहले हुई थी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सेना ने एक सैनिक का सिर काटने के बदल दस सैनिकों के सिर काटे थे, लेकिन किसी ने उस सर्जिकल स्ट्राइक का गुणगान नहीं किया।

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर राजनैतिक लाभ ले रही बीजेपी

-बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर राजनैतिक लाभ लेना चाहती है।

-ऐसा लगता है सर्जिकल स्ट्राइक सेना ने नहीं, बल्कि बीजेपी ने ही किया हो।

-बीजेपी जितने पैसे इसके प्रचार में खर्च कर रही है, उतने शहीदों के परिजनों को दिया जाता तो अच्छा होता।

-मेरठ पहुंचे आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सर्जिकल स्ट्राइक की प्रशंसा की।

बगैर न्यौता मिले पाक जाते हैं पीएम

-पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बगैर बुलाए पाक चले जाते है।

-वहीं राम मंदिर के मुद्दे को उन्होंने चुनावी ऐजेंडा बताया है।

-लोढ़ा समिति की रिपोर्ट के मामले पर कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

-सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो आएगा वह मंजूर होगा।

मेरठ में आईपीएल स्तर का कोई मैदान नहीं

-मेरठ में आईपीएल के स्तर का कोई मैदान नहीं है।

-भविष्य में संभावनाए बनी तो यहां आईपीएल मैच हो सकते है।

-बीसीसीआई वेस्ट यूपी में एक अंतर्राष्ष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की तैयारी में है।

-इसके लिए जगह को देखा जा रहा है और लखनऊ का क्रिकेट स्टेडियम लगभग तैयार है।

-हालांकि मेरठ शहर में क्रिकेट की प्रतिभा छुपी है।

 

 

Tags:    

Similar News