Bulandshahar News: न्यूजट्रैक की खबर का असर...अमृत सरोवर में मिली अनियमितताएं, जिला पंचायत ने शुरू की जांच

Bulandshahar News: न्यूज ट्रैक ने फौजियों के गांव सैदपुर में भ्रष्टाचार के मसाले से हो रहे अमृत सरोवर के निर्माण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद जिला पंचायत महकमे में हड़कंप मच गया।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-01-11 15:51 IST

Bulandshahar News (Newstrack)

Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर न्यूज ट्रैक की खबर का त्वरित असर हुआ है, न्यूज ट्रैक ने फौजियों के गांव सैदपुर में भ्रष्टाचार के मसाले से हो रहे अमृत सरोवर के निर्माण की खबर प्रमुखता से प्रसारित/ प्रकाशित की थी, जिसके बाद जिला पंचायत महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला पंचायत के आईएमए ने मौके पर जेई को भेजकर जांच कराई तो जांच के दौरान मौके पर ग्रामीणों के समक्ष जेई ने 56 लाख रुपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर निर्माण में अनियमितताएं होने का दावा किया, साथ ही निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया।

निर्माण के अनुरूप नही हुआ कार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा बीबी नगर ब्लॉक में स्तिथ फौजियों के गांव सैदपुर में 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर के निर्माण का ठेका छोड़ा था। सैदपुर गांव के रिटायर्ड फौजी और सजग ग्रामीणों के ग्राम विकास संघर्ष मोर्चा ने 8 जनवरी 2023 को अमृत सरोवर निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार पर मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य करने न करने का आरोप लगाया था। यही नहीं ग्रामीणों ने अमृत सरोवर निर्माण में लग रही ईटों को टकराकर तोड़ देंने और चिनाई में लगे मसाले को हाथ से उखाड़कर वीडियो बना भ्रष्टाचार की पोल खोलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसकी खबर न्यूज ट्रैक ने प्रमुखता से प्रसारित की थी।

अमृत सरोवर के भौतिक निरीक्षण में जेई को मिली खामियां

खबर प्रसारित होने के बाद 9 जनवरी को जिला पंचायत के आइए में धर्मजीत त्रिपाठी ने मामले की जांच करने के लिए जेई को मौके पर भेजा, जिसके बाद जेई ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर की भौतिक जांच के दौरान ग्रामीणों के समक्ष स्वीकारा कि निर्माण कार्य में अनियमितताएं हैं, मसाला भी ठीक नहीं है, ईंटें भी गुणवत्ता युक्त नहीं पाई गई। ग्राम विकास संघर्ष मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे जिन्हें मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है।

निरीक्षण की वीडियो बनते देख भागे जेई

सैदपुर गांव के ग्रामीणों ने जैसे ही 56 लाख रुपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर के निर्माण के भौतिक निरीक्षण को पहुंचे जेल का वीडियो बनाना शुरू किया तो जेई ने ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाए जाने का विरोध किया और वह यह कह कर कि हम ऐसे वीडियो बनवा कर काम नहीं करेंगे गंतव्य को प्रस्थान कर गए। हालांकि ग्रामीणों ने दावा किया कि यदि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार व्याप्त नहीं है और नियमानुसार कार्य हो रहा है तो फिर जेई को वीडियो से आपत्ति नही होनी चाहिए।

जानिए क्या बोले जिपं के आईएमए

बुलंदशहर जिला पंचायत के आईएमए धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि सैदपुर में 56 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जांच आख्या के आधार पर संबंधित ठेकेदार से मानकों के अनुरूप कार्य कराया जाएगा, यदि निर्माण कार्य में फिर भी अनियमितताएं मिलती है तो ठेकेदार का भुगतान हो उसे ब्लैक लिस्टेड कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News