अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 'मासिक धर्म' को बनाया गया मुद्दा
आज पूरे भारत में महिलाओं के सम्मान और उनके हक की बात कही जा रही है, और महिलाओं को उनका हक दिलाने एवं उनकी ज़िंदगी में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए कई अभिनेताओं, राजनेताओं और सामाजिक संस्थाओं ने इस मुद्दे को लेकर अलग अलग तरीके से मुहिम चलाई, जिसका कुछ असर आज लोगों पर पड़ा है।
लखनऊ: आज पूरे भारत में महिलाओं के सम्मान और उनके हक की बात कही जा रही है, और महिलाओं को उनका हक दिलाने एवं उनकी ज़िंदगी में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए कई अभिनेताओं, राजनेताओं और सामाजिक संस्थाओं ने इस मुद्दे को लेकर अलग अलग तरीके से मुहिम चलाई, जिसका कुछ असर आज लोगों पर पड़ा है।
ये भी पढ़ें...रजनीकांत के बाद अब बाहुबली के डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं अक्षय कुमार
इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाइन संस्था की ओर से देश के 20 राज्यों के 500 शहरों के साथ लखनऊ स्थित गोमती नगर के सहारा शहर पर रन4 नाइन रेस के जरिये मासिक धर्म के बारे में लोगों को जागरूक किया और यहां पर मौजूद सुपरस्टार अक्षय कुमार, उद्योगपति सुभ्रत राय सहारा और गायिका मालिनी अवस्थी ने झंडी दिखाकर रन4नाइन रेस का शुभारंभ किया। जिसमें राजधानी के हर एक कोने से आए हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने महिलाओं के एक बाइक ग्रुप के साथ बाइक रैली निकाली और लखनऊ की सड़कों पर बाइक चलाकर मासिक धर्म के विषय पर जागरूकता फैलाने का काम किया। जिसको उन्होंने पिछले साल आयी अपनी फिल्म 'पैडमन' में भी उठाया था।
मासिक धर्म के बारे में सदियों पुरानी वर्जनाओं के कारण, भारत में लाखों महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स के दौरान परेशानी में आती हैं, देश में करीब 82 प्रतिशत महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स को मैनेज करने के लिए असुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, कई किशोरियां तो पीरियड्स के दौरान सेनेट्री नैपकिन नहीं बल्कि घांस, पत्ते, राख, मिट्टी और कपड़े का इस्तेमाल करती हैं जो की उनकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक है, इन सभी चौंकाने वाले तथ्यों को जानने के बाद नाइन फाउंडेशन ने पांच साल के एक कार्यक्रम का प्लान बनाया है जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर देश के हर वर्ग को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...21 मार्च को पर्दे पर केसरी, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट
मासिक धर्म पर एक खुली और धुष्ट बहस चाहता हूँ- अक्षय कुमार
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मासिक धर्म के विषय पर खुलकर बात कही,
इस मौके पर अक्षय ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व भर की महिलाओं और लड़कियों के लिए एक खास दिन है, यह एक ऐसा दिन है, जब महिलाएं अपने जीवन के हर एक विभाग में न केवल अपने योगदान और उपलब्धियों को याद करेंगी, बल्कि समाज में असमानता पर एक संदेश दे जाएंगी।'
उन्होंने आगे कहा- कि जिन लोगों ने इस रन4नाइन रेस में हिस्सा लिया है उन लोगों ने पीरियड्स पर लगे कलंक को मिटाने का काम किया है और मैं मासिक धर्म पर एक खुली और धुष्ट बहस चाहता हूँ।अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्में केसरी, मिशन मंगल और सूर्यवंशी को लेकर भी चर्चा में हैं।
इस मौके पर अक्षय कुमार के साथ सुभ्रत राय सहारा, मालिनी अवस्थी व नाइन संस्था की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋचा सिंह और सह संस्थापक गौरव बथवाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें....अब शादी के बंधन में बंधेंगी अक्षय कुमार की हीरोइन एमी जैक्सन