Jalaun News: जालौन में सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का चलेगा चाबुक, बिजली बिलों के बकायेदारों से होगी वसूली

Jalaun News: जालौन के विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों को लेकर वसूली के लिए विद्युत विभाग ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है।

Report :  Afsar Haq
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-23 17:01 IST

जालौन में सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का चलेगा चाबुक।

Jalaun News: जनपद में सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग (electrical department) का चाबुक चलेगा, जिससे बड़े बकायेदारों से वसूली की जा सके। इसके लिए विभाग ने अमलीजामा बनाना शुरू कर दी है। बकायेदारों में सरकारी महकमे भी शामिल हैं, जिनसे वसूली के लिए विभाग नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। इन विभागों में स्वास्थ्य और पुलिस महकमा सबसे बड़े बकायेदारों के रूप में शामिल हैं।

बकायेदारों को लेकर डीएम ने वसूली के स्पष्ट निर्देश

बता दें जालौन के विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार (Electrical Department Superintending Engineer Vinod Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों को लेकर वसूली के लिए विद्युत विभाग (electrical department) ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। सरकारी विभागों पर लंबी बकायेदारों को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन (District Magistrate Priyanka Niranjan) ने वसूली के स्पष्ट निर्देश दिये, जिसके बाद विद्युत विभाग (electrical department) ने बसूली की तैयारी शुरू कर दी। विद्यालय विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार (Superintending Engineer Vinod Kumar) ने बताया कि जिले में बिजली बिल की वसूली के लिए नोडल अधिकारी को नामित कर दिया गया है, इसके लिए अब सब स्टेशन वार हर हफ्ते वसूली की समीक्षा की जायेगी।


10 करोड़ से अधिक बकाया

साथ ही जिले में सरकारी विभागों के बड़े बकायेदारों में कृषि विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग और सिंचाई विभाग शामिल है। इन सभी विभागों की मिलाकर कुल राशि 10 करोड़ 84 लाख के करीब पहुंच रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग (health Department) से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए विद्युत विभाग को वसूल करना है। इसके अलावा पुलिस विभाग से 69 लाख की वसूली की जानी है।

विद्युत बकायेदारों की वसूली के लिए अभियान चलाना शुरु

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार (Superintending Engineer Vinod Kumar) ने अपने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर टीमें बनाकर विद्युत बकायेदारों की वसूली के लिए अभियान चलाना शुरु कर दिया है। इसके लिए सरकारी विभागों को नोटिस देने के साथ बिजली काटने का काम जारी है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News